प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कल दिनांक 17 फरवरी 2019 को बिहार की यात्रा करेंगे । वह बरौनी में पहुंचेंगे जहां वह बिहार के लिये विकास की अनेक परियोजनाओं की श्रृंखला का शुभारंभ करेंगे ।
इन परियोजनाओं से विशेषकर पटना शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी । इन परियोजनाओं से शहर एवं इस क्षेत्र में ऊर्जा की उपलब्धता में विशेष वृद्धि होगी । परियोजनाओं से ऊर्वरक उत्पादन एवं बिहार में चिकित्सा एवं स्वच्छता की सुविधाओं में बहुत लाभ मिलेगा ।
क्षेत्रवार परियोजना का विवरण निम्न है -
शहरी विकास एवं स्वच्छता
प्रधानमंत्री पटना मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे जिससे परिवहन संबंधी कनेक्टिविटी में वृद्धि होगी एवं पटना तथा इससे पटना व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का जीवन आसान होने में भी योगदान प्राप्त होगा ।
पटना में नदी मुहाना विकास के प्रथम चरण का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाएगा ।
प्रधानमंत्री द्वारा 96.54 किलोमीटर तक फैले कर्मालिचक मलप्रवाह नेटवर्क की आधारशिला रखी जाएगी ।
प्रधानमंत्री द्वारा बाढ़, सुल्तानगंज एवं नौगचिया में अवजल शोधन संयत्र से संबंधित कार्य की शुरुआत की जाएगी । वह विभिन्न स्थानों पर 22 अमृत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे ।
रेलवे
प्रधानमंत्री निम्न क्षेत्रों में रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण का उद्घाटन भी करेंगे:
· बरौनी-कुमेदपुर
· मुज़फ्फरपुर-रक्सौल
· फतुहा-इस्लामपुर
· बिहारशरीफ-दनियावन
इस अवसर पर रांची-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस का उद्घाटन भी किया जाएगा ।
तेल एवं गैस
प्रधानमंत्री मोदी जगदीशपुर-वाराणसी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के फूलपुर से पटना खंड का उद्घाटन भी करेंगे । वह पटना शहर गैस वितरण परियोजना का शुभारंभ भी करेंगे ।
इस अवसर पर बरौनी रिफायनरी विस्तार परियोजना के 90 एमएमटी एवीयू की आधारशिला भी रखी जाएगी ।
प्रधानमंत्री दुर्गापुर से मुज़फ्फरपुर एवं पटना तक पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन के उन्नयन के लिये आधारशिला भी रखेंगे ।
वह बरौनी रिफाइनरी में एटीएफ हाइड्रोट्रीटिंग एकक (आईएनडीजेइटी) की आधारशिला भी रखेंगे ।
इन परियोजनाओं से शहर एवं इस क्षेत्र में ऊर्जा की उपलब्धता में सार्थक वृद्धि होगी ।
स्वास्थ्य
प्रधानमंत्री सारन, छपरा एवं पूर्णिया में चिकित्सा महाविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे ।
प्रधानमंत्री भागलपुर एवं गया में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के नवीनीकरण की आधारशिला भी रखेंगे ।
ऊर्वरक
प्रधानमंत्री बरौनी में अमोनिया-यूरिया ऊर्वरक परिसर की आधारशिला भी रखेंगे ।
बरौनी से प्रधानमंत्री झारखंड जाएंगे जहां वह हजारीबाग़ एवं रांची का दौरा करेंगे ।