वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में कुल प्रतिभागियों में करीब 52.5 प्रतिशत महिलाएं होंगी 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रम्प इस वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में अमेरिकी दल का नेतृत्व करेंगी

वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्‍मेलन का आयोजन दक्षिण एशिया में पहली बार भारत के हैदाबाद में 28 से 30 नवंबर के बीच किया जा रहा है। संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका और भारत की सरकारों द्वारा सह-मेजबानी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस शिखर सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे और अमेरिका के राष्‍ट्रपति की सलाहकार इवांका ट्रंप जीईएस में अमेरिकी दल का नेतृत्‍व करेंगी। 

यह आठवां वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्‍मेलन है जो दुनियाभर के उद्यमियों, निवेशकों और समर्थकों का एक प्रमुख आयोजन है। 'वुमेन फर्स्‍ट, प्रॉस्‍पेरिटी फॉर ऑल' विषय के साथ यह पहला वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्‍मेलन होगा जिसमें बहुसंख्‍य, 52.5 प्रतिशत से अधिक महिला प्रतिभागी शिरकत करेंगी। 

इस शिखर सम्‍मेलन में अफगानिस्‍तान, सउदी अरब और इजराइल सहित 10 से भी अधिक देश सभी महिला प्रतिभागियों के साथ शिरकत करने जा रहे हैं। इसके तहत आयोजित होने वाले विभिन्‍न सत्रों, ब्रेकआउट सत्रों, मास्‍टर क्‍लास और कार्यशालाओं में कई प्रमुख महिलाओं की आवाज सुनाई देगी जिनमें टेनिस चैम्पियन सानिया मिर्जा, गूगल की उपाध्‍यक्ष (नेक्‍स्‍ट बिलियन यूजर्स) डायना लुईस पेट्रीसिया लेफील्‍ड और अफगान सिटाडेल सॉफ्टवेयर कंपनी की सीईओ रॉया महबूब शामिल हैं। इस साल के शिखर सम्‍मेलन का विषय भारत और अमेरिकी सरकार की प्रतिबद्धता उस सिद्धांत में दर्शाता है कि जब महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्‍त हुई हैं तब उनका समाज एवं देश कामयाब हुआ है। महिला उद्यमी विश्‍व की सबसे बड़ी एवं गंभीर चुनौतियों के समाधान के साथ-साथ रोजगार सृजन और नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने में भी मदद करती हैं। 

मंगलवार को हैदराबाद इंटरनेशनल कॉन्‍वेंशन सेंटर में इस तीन दिवसीय शिखर सम्‍मेलन के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद दो दिनों तक नेटवर्किंग, परामर्श एवं कार्यशलाओं का आयोजन होगा ताकि उद्यमियों के विचारों का आदान-प्रदान करने, नेटवर्क बनाने और उनके उत्‍साह को अगले स्‍तर तक ले जाने के लिए एक सहयोगात्‍मक वातावरण तैयार किया जा सके। पूर्ण सत्र में वक्‍ताओं की सूची निम्‍नलिखित है: 

 

मंगलवार, 28 नवंबर, 4:30 बजे अपराह्न

बी द चेंज: वुमेंस एंटरप्रेन्‍योरल लीडरशिप

  • भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का संबोधन।
  • तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री चन्‍द्रशेखर राव का संबोधन।
  • अमेरिका के राष्‍ट्रपति की सलाहकार इवांका ट्रंप का संबोधन।
  • इन संबोधन के बाद उनके देशों और समुदायों में महिला उद्यमिता के लिए अवसर खुलने पर एक पैनल सत्र का आयोजन।
  • सिस्‍को के मानद चेयरमैन जॉन चैम्‍बर्स द्वारा संचालन 
  • पैनल के सदस्‍य:
  • इवांका ट्रंप, अमेरिका के राष्‍ट्रपति की सलाहकार
  • निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री, भारत सरकार
  • सिबोन्गिल समो, प्रबंध निदेशक, एसआरएस एविएशन और एसआरएस पेट्रोलियम
  • मार्कयूस वालेनबर्ग, चेयरमैन, स्कैंडिनेविस्का एनस्किल्डा बैंकेन (एसईबी)  

बुधवार, 29 नवंबर, 9:00 बजे सुबह

हम कर सकते है! कार्यबल विकास एवं कौशल प्रशिक्षण में नवाचार

  • कौशल प्रशिक्षण, शिक्षा और परामर्श तक पहुंच के माध्यम से कार्यबल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर चर्चा। कार्यबल विकास एवं प्रशिक्षण में नवाचार करने वाले इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे कि कार्यस्‍थल पर महिलाओं के लिए दरवाजे खोलने के लिए और अधिक क्‍या किया जा सकता है।
  • के. टी. रामा राव, आईटी ईएंडसी, एमएयूडी, उद्योग एवं वाणिज्‍य, खान एवं भूविज्ञान सार्वजनिक उपक्रम और एनआरआई मामलों के मंत्री, तेलंगाना सरकार, भारत द्वारा संचालन
  • पैनल के सदस्‍य:
  • चेरी ब्लेयर, संस्थापक, चेरी ब्लेयर फाउंडेशन फॉर विमेन, सीबीई, क्यूसी 
  • चंदा कोचर, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड 
  • करेन क्विंटोस, मुख्य ग्राहक अधिकारी, डेल ईएमसी 
  • इवांका ट्रंप, अमेरिका के राष्‍ट्रपति की सलाहकार

 

गुरुवार, 30 नवंबर, 4:00 बजे अपराह्न

जब महिला जीतेंगी तो हम सब जीतेंगे: महिला उद्यमियों के लिए समावेशी वातावरण को प्रोत्‍साहन

  • जीईएस के समापन सत्र में महिला उद्यमियों को सहायता, बढ़ावा और फंड देने वाले प्रमुख प्रभावशाली व्यक्ति शामिल होंगे। पैनल के सदस्‍य महिलाओं को नेतृत्‍व की स्थिति में आगे बढ़ने और महिलाओं को 'टेबल की सीटों' पर जगह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासों को साझा करेंगे ताकि उन बाधाओं को तोड़ने में मदद मिल सके जो व्‍यापार शुरू करने एवं उसे बढ़ाने के लिए महिलाओं की क्षमता को बुरी तरह प्रभावित करती हैं।
  • सुरेश प्रभु, वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री, भारत सरकार द्वारा संचालन 
  • पैनल के सदस्‍य:
  • क्रिस्टिना पर्किन डेविसन, सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, आईयूरोप कैपिटल एलएलसी 
  • दिपाली गोयनका, सीईओ एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक, वेलस्‍पन इंडिया
  • मार्क ग्रीन, प्रशासक, यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट 
  • लेराटो मोत्सामाई, संस्थापक एवं सीईओ, पेट्रो लिंक
  • मनीष सभरवाल, चेयरमैन, टीमलीज  

पूर्ण सत्र के ये प्रतिभागी अन्‍य सत्र के दर्जनों वक्‍ताओं एवं विशेषज्ञों और विश्‍व के विभिन्‍न क्षेत्रों एवं 150 से अधिक देशों के उद्यमिता समर्थकों एवं 1,500 उद्यमियों, निवेशकों के एक उत्‍कृष्‍ट समूह के साथ जुड़ेंगे। 

शिखर सम्मेलन में सभी पंजीकृत प्रतिनिधियों के बीच निर्बाध नेटवर्किंग सुनिश्चित करने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन पेश किया। सम्मेलन के दौरान और बाद में उपयोग के लिए सभी प्रतिनिधियों को एप्लिकेशन से इंटरलिंक्‍ड एक पहनने योग्य डिवाइस भी उपलब्‍ध कराया गया। अब तक 1,500 प्रतिनिधियों ने उस एप्लिकेशन को डाउनलोड किया, 20,000 प्रोफाइलों को देखा गया, 4,000 मैसेज और 6,000 बिजनेस कार्ड का आदान-प्रदान किया गया है। साथ ही 500 बैठक पहले ही तय हो चुकी हैं। 

अपनी अविश्वसनीय कहानियों और अभिनव परियोजनाओं को साझा करने के लिए दुनिया भर से आने वाले उद्यमियों के अलावा निम्नलिखित भारतीय कैबिनेट मंत्री भी जीईएस में भाग लेंगे: 

  • सुषमा स्‍वराज, विदेश मंत्री
  • निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री

 

इस संबंध में एवं अन्‍य जीईएस वक्‍ताओं और शिखर सम्‍मेलन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए कृपया www.ges2017.gov.in.  पर जाएं। शिखर सम्‍मेलन के बारे में मीडिया पूछताछ summitmedia@state.gov. पर भेजें।  

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'

Media Coverage

'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
February 16, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”