प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 9वें नागरिक सेवा दिवस के मौके पर 21 अप्रैल, 2015 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वर्ष 2012-13 व 2013-14 के लिए ‘लोक प्रशासन में विशिष्ठता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार’ प्रदान करेंगे। इस मौके पर प्रशासनिक सुधार व लोक शिकायत विभाग दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जो 20 अप्रैल, 2015 से शुरू हुआ।
वर्ष 2012-13 व 2013-14 के लिए पूरे देश से लोक प्रशासन के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ठ पहलकदमियों को तीन वर्गों – व्यक्तिगत, समूह व संगठन के आधार पर चुना गया है। इस पुरस्कार योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार के सभी अधिकारी व्यक्तिगत या समूह या फिर संगठन के रूप में शामिल होने के लिए योग्य हैं। पुरस्कार के तहत मेडल, सम्मान पत्र और 1 लाख रुपये नगद की धनराशि प्रदान की जाती है। समूह के मामले में अधिकतम 5 लाख रुपये नगद धनराशि जिसमें हर व्यक्ति को एक लाख रुपये दिया जाता है। संगठन के लिए भी धनराशि 5 लाख रुपये ही है।
पिछले साल से अलग इस साल नागरिक सेवा दिवस दो दिन आयोजित हो रहा है। आयोजन “न्यूनतम सरकार, अधिकतम प्रशासन” पर केंद्रित होगा जिसमें सामाजिक क्षेत्र, आवास, रोजगार व कौशल विकास तथा कृषि पर विशेष जोर होगा। इन विषयों से संबंधित सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री जैसे कि केंद्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु, कौशल विकास, उद्यमिता व संसदीय कार्य मंत्री श्री राजीव प्रताप रुड़ी, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमति स्मृति जुबीन ईरानी व अन्य गणमान्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया व भारतीय अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंध शोध परिषद के प्रोफेसर डॉ. अशोक गुलाटी करेंगे। कई अन्य संबंधित क्षेत्रों के विशिष्ठ वक्ता समसामयिक मुद्दों व भारत में नागरिक सेवाओं के समक्ष चुनौतियों पर अपनी बात रखेंगे।
इस आयोजन के दौरान 21 अप्रैल, 2015 को प्रधानमंत्री एक किताब- ‘बेस्ट प्रैक्टिसेज-टूमारो इज हियर’ का लोकार्पण भी करेंगे।
इस दिवस का आयोजन 2006 से सभी नागरिक सेवकों को जनता की सेवा में खुद को फिर से समर्पित कर देने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह दिवस बदलते समय की वजह से बढ़ी चुनौतियों से निपटते हुए भविष्य की रणनीति बनाने के लिए आत्मविश्लेषण का एक खास अवसर प्रदान करता है।