प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली में 109 नई फसल किस्मों को जारी करते हुए कहा कि सरकार देश के किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु के अनुकूल और अधिक उपज देने वाली फसलों की किस्मों से किसानों की आय में वृद्धि होगी।

प्रधानमंत्री ने किसानों के प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने उनके अनुभव भी सुने और प्राकृतिक खेती के लाभ पर विस्तार से चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“हम अपने किसान भाई-बहनों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में आज दिल्ली में फसलों की 109 नई किस्मों को जारी करने का सुअवसर मिला। जलवायु अनुकूल और ज्यादा उपज देने वाली इन किस्मों से उत्पादन बढ़ने के साथ हमारे अन्नदाताओं की आय भी बढ़ेगी।”

“मुझे इस बात का संतोष है कि हमारे किसान भाई-बहन प्राकृतिक खेती की ओर भी तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। आज उनके अनुभवों को करीब से जानने का मौका मिला। इस दौरान हमने प्राकृतिक खेती के लाभों पर भी विस्तार से चर्चा की।”

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
From women’s development to women-led development

Media Coverage

From women’s development to women-led development
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
पीएम मोदी 11-12 मार्च, 2025 को मॉरीशस का दौरा करेंगे
March 08, 2025

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11-12 मार्च 2025 को मॉरीशस की राजकीय यात्रा करेंगे और 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी इस समारोह में भाग लेगी, साथ ही भारतीय नौसेना का एक शिप भी शामिल होगा। प्रधानमंत्री ने इससे पहले 2015 में मॉरीशस की यात्रा की थी।

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मॉरीशस के राष्ट्रपति से मिलेंगे, प्रधानमंत्री से मिलेंगे और मॉरीशस में वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों तथा राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री भारतीय मूल के समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे और भारत की अनुदान सहायता से निर्मित सिविल सर्विस कॉलेज और एरिया हेल्थ सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों (MoUs) का आदान-प्रदान किया जाएगा।

भारत और मॉरीशस के बीच घनिष्ठ और विशेष संबंध हैं, जो साझा इतिहास, संस्कृति और जनसंपर्क पर आधारित हैं। इसके अलावा, मॉरीशस भारत के विजन SAGAR यानी क्षेत्र में सभी के लिए सिक्योरिटी और ग्रोथ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत और स्थायी संबंधों की पुष्टि करेगी तथा सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करेगी।