प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिंजो आबे की पत्नी श्रीमती आबे से मुलाकात की। बैठक के दौरान, श्री मोदी ने दिवंगत प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अपनी घनिष्ठ व्यक्तिगत मित्रता को याद किया और भारत-जापान संबंधों की क्षमता में आबे सन के दृढ़ विश्वास को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के साथ श्रीमती आबे के निरंतर सहयोग की भी गहरी सराहना की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“आज दोपहर श्रीमती आबे से मिलकर प्रसन्नता हुई। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अपनी घनिष्ठ व्यक्तिगत मित्रता को याद किया। भारत-जापान संबंधों की क्षमता में आबे सन का विश्वास हमारे लिए स्थायी शक्ति का स्रोत बना रहेगा। भारत के साथ श्रीमती आबे के निरंतर सहयोग की गहराई से सराहना करता हूं।”
Pleased to meet Mrs. Abe this afternoon. Recalled my close personal friendship with former Prime Minister Shinzo Abe of Japan. Abe San’s belief in the potential of India-Japan relations will remain a source of enduring strength for us. Deeply appreciate Mrs. Abe’s continuing… pic.twitter.com/jXbqTworep
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2024