क्षय रोग उन्मूलन में भारत के प्रयासों को स्वीकार करते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने क्षय रोग (टीबी) के मामलों में कमी लाने के संबंध में देश की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2015 से 2023 के दौरान क्षय रोग के मामलों में 17.7 प्रतिशत तक की कमी लाने में भारत की उल्लेखनीय प्रगति को मान्यता दिए जाने से संबंधित केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“सराहनीय प्रगति! टीबी के मामलों में कमी भारत के समर्पित और अभिनव प्रयासों का परिणाम है। सामूहिक भावना के माध्यम से, हम टीबी मुक्त भारत की दिशा में काम करते रहेंगे।"
Commendable progress!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2024
The decline in TB incidence is an outcome of India’s dedicated and innovative efforts. Through a collective spirit, we will keep working towards a TB-free India. https://t.co/qX4eM0kj3n