प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 230 से अधिक जिलों के 50,000 से अधिक गांवों में संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्वामित्व योजना से संबंधित उनके अनुभव जानने के लिए पांच लाभार्थियों से बातचीत की।

मध्य प्रदेश के सीहोर के रहने वाले स्वामित्व लाभार्थी श्री मनोहर मेवाड़ा से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे स्वामित्व योजना से संबंधित अपने अनुभव साझा करने को कहा। उन्होंने श्री मनोहर से पूछा कि संपत्ति के कागजात के इस्‍तेमाल से लिए गए ऋण के बल पर उन्हें कैसे मदद मिली और इससे उनके जीवन में क्या बदलाव आए। श्री मनोहर ने बताया कि उन्होंने अपने डेयरी फार्म के लिए 10 लाख का ऋण लिया, जिससे उन्हें व्यवसाय शुरू करने में मदद मिली। उन्होंने बताया कि वह, उनके बच्चे और उनकी पत्नी भी डेयरी फार्म में काम करते हैं और इससे उन्हें अतिरिक्त आय हुई है। श्री मनोहर ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि संपत्ति के कागजात होने से उनके लिए बैंक से ऋण लेना आसान हो गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं ने लोगों के जीवन में कठिनाइयों को कम किया है। उन्होंने यह देखकर प्रसन्नता व्यक्त की कि स्वामित्व योजना ने लाखों परिवारों की आय में वृद्धि की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक का सिर गर्व से ऊंचा हो और उनके जीवन में आसानी हो। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि स्वामित्व योजना इसी दृष्टिकोण का विस्तार है।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने राजस्थान के श्री गंगानगर की स्वामित्व लाभार्थी श्रीमती रचना से बातचीत की। प्रधानमंत्री द्वारा योजना के बारे में उनके अनुभव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे 20 वर्षों से बिना किसी संपत्ति के दस्तावेज के अपने छोटे से घर में रह रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत 7.45 लाख रुपये का ऋण लिया और एक दुकान शुरू की, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय हुई। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से एक ही घर में रहने के बावजूद उन्हें संपत्ति के दस्तावेज मिलने की कभी उम्मीद नहीं थी। स्वामित्व योजना के कारण प्राप्त अन्य लाभों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे स्वच्छ भारत योजना की लाभार्थी हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 8 लाख रुपये का ऋण लिया है तथा आजीविका योजना के तहत भी काम कर रही हैं और साथ ही परिवार को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है। उन्होंने अपनी बेटी को उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने की इच्छा भी व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी बेटी के सपने पूरे होने की कामना की। उन्होंने इस भावना की सराहना की कि स्वामित्व योजना न केवल बुनियादी जरूरतों को पूरा कर रही है बल्कि नागरिकों की आकांक्षाओं को पंख देकर उन्हें सशक्त भी बना रही है। प्रधानमंत्री ने माना कि किसी भी योजना की असली सफलता लोगों से जुड़ने और उन्हें मजबूत बनाने की उसकी क्षमता में निहित है। उन्होंने श्रीमती रचना को अपनी कहानी साझा करने के लिए धन्यवाद दिया और अन्य ग्रामीणों को सरकार द्वारा प्रदान किए गए अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके बाद श्री मोदी ने महाराष्ट्र के नागपुर के स्वामित्व के लाभार्थी श्री रोशन संभा पाटिल से बातचीत की। उन्होंने श्री रोशन से पूछा कि उन्हें यह कार्ड कैसे मिला, इससे उन्हें किस तरह मदद मिली और इससे उन्हें क्या लाभ हुआ। श्री रोशन ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनके पास गांव में एक बड़ा, पुराना घर है और संपत्ति कार्ड की मदद से उन्हें 9 लाख का ऋण मिला, जिसका उपयोग उन्होंने अपने घर के पुनर्निर्माण और खेती के लिए सिंचाई में सुधार के लिए किया। उन्होंने कहा कि उनकी आय और फसल की पैदावार में वृद्धि हुई है, जो उनके जीवन पर स्वामित्व योजना के सकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है। प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व कार्ड से ऋण प्राप्त करने की आसानी के बारे में पूछे जाने पर, श्री रोशन ने कहा कि दस्तावेजों को लेकर बहुत सी कठिनाइयां थीं और ऋण प्राप्त करना एक कठिन काम था। उन्होंने कहा कि ऋण प्राप्त करने के लिए अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता के बिना अकेले स्वामित्व कार्ड ही पर्याप्त था। स्वामित्व योजना के लिए श्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए, श्री रोशन ने कहा कि वह सब्जियां और तीन फसलें उगाते हैं, जिससे उन्हें लाभ होता है और वे आसानी से ऋण चुका पाते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं के लाभ के बारे में पूछे जाने पर श्री रोशन ने बताया कि वे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके गांव के कई लोगों को स्वामित्व योजना से बहुत लाभ मिल रहा है और उन्हें अपना छोटा-मोटा व्यवसाय तथा खेती के लिए आसानी से ऋण मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि स्वामित्व योजना लोगों की कितनी मदद कर रही है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि लोग अपने घर बना रहे हैं और ऋण के पैसे का उपयोग खेती के लिए कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिर पर छत होने से गांवों में जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोग अब अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और राष्ट्रीय समृद्धि पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि इन चिंताओं से मुक्त होना देश के लिए बहुत फायदेमंद है।

ओडिशा के रायगढ़ की स्वामित्व लाभार्थी श्रीमती गजेंद्र संगीता से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे स्वामित्व योजना से जुड़े अनुभव साझा करने को कहा। उन्होंने कहा कि पिछले 60 वर्षों से कोई समुचित दस्तावेज नहीं होने के कारण बहुत बड़ा बदलाव आया है और अब स्वामित्व कार्ड मिलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है तथा उन्हें खुशी भी हुई है। उन्होंने कहा कि वह ऋण लेकर अपने सिलाई व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उनके काम और घर के विस्तार के लिए शुभकामनाएं देते हुए श्री मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि स्वामित्व योजना ने संपत्ति के दस्तावेज प्रदान करके एक बड़ी चिंता को दूर किया है। उन्होंने कहा कि वह एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की सदस्य भी हैं और सरकार महिला एसएचजी को निरंतर समर्थन देती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वामित्व योजना पूरे गांवों को बदलने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के सांभा के स्वामित्व लाभार्थी श्री वरिंदर कुमार से बातचीत की। जब प्रधानमंत्री ने योजना के बारे में उनके अनुभव के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि वे एक किसान हैं और उन्हें तथा उनके परिवार को संपत्ति कार्ड मिलने से बहुत खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि वे कई पीढ़ियों से अपनी जमीन पर रह रहे हैं और अब दस्तावेज मिलने से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि उनके गांव में 100 से अधिक वर्षों से रहने के बावजूद किसी के पास कोई दस्तावेज नहीं था। उन्होंने कहा कि उन्हें मिले संपत्ति कार्ड से उनके भूमि विवाद को सुलझाने में मदद मिली और अब वे जमीन को गिरवी रखकर बैंक से ऋण ले सकते हैं, जिससे घर की मरम्मत और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी। स्वामित्व योजना के तहत सकारात्मक बदलावों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके गांव को मिले संपत्ति कार्ड में सभी के लिए स्पष्ट रूप से स्वामित्व अधिकार परिभाषित किए गए हैं और भूमि एवं

संपत्ति से संबंधित कई विवाद काफी हद तक हल हो गए हैं। इसलिए, उन्होंने कहा कि ग्रामीण ऋण लेने के लिए अपनी जमीन और संपत्ति को गिरवी रख सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों की ओर से प्रधानमंत्री का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्होंने खुशी जताई कि लोग स्वामित्व योजना कार्ड को महज एक दस्तावेज नहीं मान रहे हैं, बल्कि इसे प्रगति के साधन के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि स्वामित्व पहल उनके विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

  • கார்த்திக் March 05, 2025

    Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🙏🏼
  • अमित प्रेमजी | Amit Premji March 03, 2025

    nice👍
  • krishangopal sharma Bjp February 23, 2025

    मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹🙏🌹🙏🌷🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹
  • krishangopal sharma Bjp February 23, 2025

    मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹🙏🌹🙏🌷🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷
  • krishangopal sharma Bjp February 23, 2025

    मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹🙏🌹🙏🌷🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹
  • krishangopal sharma Bjp February 23, 2025

    मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹🙏🌹🙏🌷🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷
  • krishangopal sharma Bjp February 23, 2025

    मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹मोदी 🌹🙏🌹🙏🌷🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🙏🌷🙏🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹
  • Vivek Kumar Gupta February 18, 2025

    नमो ..🙏🙏🙏🙏🙏
  • Vivek Kumar Gupta February 18, 2025

    जय जयश्रीराम ......................🙏🙏🙏🙏🙏
  • Bhushan Vilasrao Dandade February 10, 2025

    जय हिंद
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Artificial intelligence & India: The Modi model of technology diffusion

Media Coverage

Artificial intelligence & India: The Modi model of technology diffusion
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 22 मार्च 2025
March 22, 2025

Citizens Appreciate PM Modi’s Progressive Reforms Forging the Path Towards Viksit Bharat