प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पुरुष हॉकी टीम को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 जीतने के लिए बधाई दी।
श्री मोदी ने उनके प्रदर्शन और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम ने देश को गौरवान्वित किया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
"एशियाई पुरुष हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 जीतने के लिए असाधारण भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई!
उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन, अटूट भावना और समर्पण ने राष्ट्र को गौरवान्वित किया है।
Congratulations to the incredible Indian Men's Hockey Team for winning the Asian Men's Hockey Champions Trophy 2024!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2024
Their remarkable performance, unwavering spirit and dedication have made the nation proud. pic.twitter.com/ZCd7liZk83