Your Excellencies और मेरे मित्र राष्ट्रपति शी और पूतिन।
पिछले वर्ष अर्जेंटीना में लंबे समय के बाद हम तीन देश शिखर-स्तर पर मिले थे।
विश्व के सामने प्रमुख मुद्दों पर विचारों के उपयोगी आदान-प्रदान के बाद हम भविष्य में फिर मिलने पर सहमत हुए थे।
आज इस RIC अनौपचारिक शिखर बैठक में आपका स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।
अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के रुप में विश्व की आर्थिक, राजनैतिक और सुरक्षा की स्थिति पर, हमारे बीच विचार-विनिमय महत्वपूर्ण है। हमारी आज की यह त्रिपक्षीय मुलाकात प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा और समन्वय का एक उपयोगी माध्यम है।
हमारे विदेश मंत्रियों की इस साल फरवरी में चीन में हुई बैठक में कई मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया था। इनमें counter-terrorism, international hot-spot issues, reformed multilateralism, climate change तथा RIC के तहत सहयोग को आगे बढ़ाना शामिल हैं।
अब मैं His Excellency राष्ट्रपति शी से अनुरोध करता हूँ कि वे अपने opening remarks रखें। (राष्ट्रपति शी के opening remarks के बाद)
धन्यवाद राष्ट्रपति शी।
अब मैं, His Excellency राष्ट्रपति पूतिन से उनके opening remarks के लिए अनुरोध करता हूँ। (राष्ट्रपति पूतिन के opening remarks के बाद)
धन्यवाद, राष्ट्रपति पूतिन।
Friendly nations, futuristic outcomes.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2019
The RIC (Russia-India-China) meeting was an excellent forum to discuss ways to enhance multilateral cooperation between our nations and work to mitigate challenges being faced by our planet, most notably terrorism and climate change. pic.twitter.com/LTljcPCTDW