प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर जर्मनी के संघीय गणराज्य के चांसलर महामहिम श्री ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात की।
दोनों नेताओं के बीच इस वर्ष यह तीसरी मुलाकात थी। पिछली मुलाकातें 2 मई 2022 को छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श के लिए प्रधानमंत्री की बर्लिन यात्रा और उसके बाद चांसलर स्कोल्ज के आमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन के भागीदार देश के रूप में प्रधानमंत्री की जर्मनी में श्लॉस एल्मौ की यात्रा के दौरान हुईं थीं।
दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच व्यापक द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की, जिसने आईजीसी के दौरान प्रधानमंत्री और चांसलर द्वारा हरित एवं सतत विकास से संबंधित साझेदारी पर हस्ताक्षर के साथ एक नए चरण में प्रवेश किया। दोनों नेता व्यापार एवं निवेश संबंधों को और अधिक गहरा करने तथा रक्षा एवं सुरक्षा, प्रवासन एवं आवागमन व बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए।
दोनों नेता जी-20 और संयुक्त राष्ट्र सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग एवं समन्वय बढ़ाने पर सहमत हुए।
Delighted to meet Chancellor Scholz. This is our third meeting this year and we built on the strong ground covered during the Inter Governmental Consultations held earlier. We discussed ways to boost economic ties, defence collaboration and other important issues. @Bundeskanzler pic.twitter.com/SdbA4mMNSD
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2022
Wir haben Möglichkeiten zur Förderung der wirtschaftlichen Beziehungen, der Zusammenarbeit im Verteidigungsbereich und andere wichtige Themen besprochen. 🇮🇳 🇩🇪
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2022
Ich freue mich sehr, @Bundeskanzler Scholz zu treffen. Wir treffen uns in diesem Jahr zum dritten Mal und haben auf den Grundlagen aufgebaut, die wir bei den früheren Regierungskonsultationen gelegt haben. pic.twitter.com/BrX6O8zdCj
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2022