प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर 2015 को सहायक सचिवों (आईएएस 2013 बैच) के साथ परस्पर संवाद करेंगे। यह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का पहला बैच है जो अपने करियर की शुरुआत केन्द्र सरकार में करेंगे।
सभी 169 अधिकारियों को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में दूसरे चरण के प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार द्वारा पहली बार केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में 31 अगस्त 2015 से तीन महीने के लिए सहायक सचिवों के रूप में तैनात किया गया है।
अधिकारियों को संबंधित मंत्रालयों और विभागों की नीति और फ्लैगशिप कार्यक्रमों से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गईं हैं। उन्हें प्रधान सलाहकारों द्वारा सचिव के स्तर पर से तैयार किया जा रहा है और कैबिनेट सचिव द्वारा आवंटित चार क्लस्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर, सामाजिक क्षेत्र, नियामक / समर्थनकारी / सहायक क्षेत्र और आर्थिक / वाणिज्य क्षेत्रों में बांटा गया है। डेस्क कार्य के अलावा युवा अधिकारी क्षेत्रीय दौरों के साथ-साथ संलग्न कार्यालयों का भी दौरा कर रहे हैं।
सभी सहायक सचिवों को संबंधित मंत्रालय / विभाग द्वारा कॉन्सेप्ट / प्रोजेक्ट पेपर पर अलग-अलग विषय दिये गए थे। कल प्रधानमंत्री को इनमें से गिनी-चुनी प्रस्तुतियां दिखाई जाएंगी।