प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के आरा में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में विकास के लिए सरकार के समग्र दृष्टिकोण पर चर्चा की
एनडीए सरकार द्वारा बिहार में बिजली, ग्रामीण सड़कों और राजमार्गों के लिए मेगा पैकेज की घोषणा
केंद्र सरकार के बिहार को दिये गए पैकेज से रेलवे, पेट्रोलियम एवं गैस क्षेत्रों को प्रोत्साहन
भारत के पूर्वी हिस्से के विकास के बाद ही भारत पूरी तरह से विकसित होगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बिहार में अपार संभावना है! यह पूरे राष्‍ट्र को सुदृढ़ बना सकता है। बिहार का विकास प्रमुख प्राथमिकता है। जब देश का पूर्वी हिस्‍सा विकसित होगा तभी राष्‍ट्र पूरी तरह से विकसित होगा।- प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी।

क्षेत्र 

धनराशि

 मुख्‍य बिन्‍दू

किसान कल्‍याण

 3,094 करोड़ रुपये

  राजेन्‍द्र प्रसाद कृषि विश्‍वविद्यालय का केंद्रीय विश्‍व विद्यालय के रूप में उन्‍नयन, नये अनुसंधान केंद्र का निर्माण

  मत्‍स्‍य पालन का विकास,कृषि भूमि जल प्रबंधन, भंडारण क्षमता, कृषि यंत्रीकरण, बीज उत्‍पादन प्रणाली

  खाद्यान के लिए नये गोदामों का निर्माण

शिक्षा

 1,000 करोड़ रुपये

  भागलपुर के नजदीक केंद्रीय विश्‍वविद्यालय

  बोधगया में आईआईएम

कौशल विकास

 1,550  करोड़ रुपये

  वृहद कौशल विश्‍व विद्यालय की स्‍थापना

  एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण

स्‍वास्‍थ्‍य

 600  करोड़ रुपये

  पटना, भागलपुर , गया में तीन मेडिकल कॉलेजों का उन्‍नयन      

विद्युत

16,130  करोड़ रुपये

 बक्‍सर में 1,300 मेगावाट का नया विद्युत संयंत्र

 दीन दयाल उपाध्‍याय ग्राम विद्युत योजना (कृषि भूमि के लिए पर्याप्‍त

 , घरों के लिए बिना रुकावट ) के तहत गांव का विद्युतिकरण

  व्‍यापक विद्युत विकास योजना के अंतर्गत कस्‍बों –शहरों का विद्युतिकरण

ग्रामीण सड़क

13,820  करोड़ रुपये

 22,500 किलोमीटर की ग्रामीण सड़कें

राजमार्ग

54,713  करोड़ रुपये

 2,775 किलोमीटर के राष्‍ट्रीय राजमार्ग(चार लेन और चौड़ीकरण )

 पुलों का निर्माण (गंगा, सोन और कोसी नदी पर)

 12 रेल ओवर ब्रिज का निर्माण

रेलवे

8,870  करोड़ रुपये

 676 किलोमीटर रेलवे लाइन को दोहरा और तिहरा करना

 574 किलो मीटर का विद्युतिकरण

हवाई अड्डा

2,700  करोड़ रुपये

 पटना में नये हवाई अड्डे का निर्माण

 गया, रक्‍सौल पूर्णिया में हवाई अड्डों का विकास

डिजिटल बिहार

 

 449  करोड़ रुपये

 सॉफ्टवेयर टैक्‍नोलॉजी पार्क्‍स, ग्रामीण बीपीओ, प्रशिक्षण केंद्र

 कवरेज और गुणवत्‍ता बढ़ाने के लिए 1,000 नये मोबाइल  टॉवर

 महत्‍वपूर्ण पर्यटक स्‍थलों पर 30 वाई- फाई हॉटस्‍पॉट 

 सामान्‍य सेवा केंद्रों को 8,800 से बढ़ाकर 26,000 किया जाएगा

पेट्रोलियम और गैस

 21,476  करोड़ रुपये

 बरौनी रिफाइनरी का विस्‍तार +  नया पेट्रोकेमिकल संयंत्र

 गैस पाइप लाइनों का निर्माण, नये एलपीजी संयंत्र और घरेलु एलपीजी कनेक्‍शन में भारी विस्‍तार

 रक्‍सौल से नेपाल तक पेट्रोल- डीजल पाइप लाइन

पर्यटन

600  करोड़ रुपये

 7 पर्यटन सर्किट का विकास

कुल

1,25,003  करोड़ रुपये

 

 

अन्‍य निवेश

 

 श्रेणी

धनराशि

2013 के पैकेज ( 12,000  करोड़ रुपये का )से बिना खर्च खर्च हुई धनराशि

 8,282  करोड़ रुपये

राजमार्ग पर चल रहे कार्य

12,375  करोड़ रुपये

पीपी के तहत बांका में यूएमपीपी (अल्‍ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्‍ट)

20,000  करोड़ रुपये

कुल

40,657  करोड़ रुपये

 

औद्योगिक विकास गैल्‍वनीकरण के लिए नये पूंजी निवेश पर कर राहत

 

प्रधानमंत्री के बिहार पैकेज के अतिरिक्‍त चल रही राष्‍ट्रीय सामाजिक क्षेत्र योजनाएं: प्रधानमंत्री जन-धन

योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना

सुकन्‍या समृद्धि योजना , मुद्रा , गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को मुफ्त एलपीजी कनेक्‍शन, स्‍वच्‍छ

विद्यलय अभियान आदि।

 

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'Under PM Narendra Modi's guidance, para-sports is getting much-needed recognition,' says Praveen Kumar

Media Coverage

'Under PM Narendra Modi's guidance, para-sports is getting much-needed recognition,' says Praveen Kumar
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की
January 03, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीरांगना रानी वेलु नचियार को आज उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ी और अपनी अदम्य वीरता एवं रणनीतिक प्रतिभा का परिचय दिया।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में श्री मोदी ने लिखा:

"साहसी रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर स्मरण करता हूं! उन्होंने असाधारण वीरता और रणनीतिक प्रतिभा का परिचय देते हुए औपनिवेशिक शासन के खिलाफ वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ी। उन्होंने पीढ़ियों को उत्पीड़न के खिलाफ खड़े होने और स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया। महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका की भी व्यापक रूप से सराहना की जाती है।"