प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सी राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है।
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘’मैं महान स्वतंत्रता सेनानी, विद्धान और विचारक श्री राजगोपालचारी को उनकी जयंती पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राजाजी को प्रशासनिक और राजनीतिक कौशल के साथ-साथ साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यों के लिए भी याद किया जाता है। वे विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे’’।
I offer my tributes to the great freedom fighter, scholar & thinker par excellence, Shri C Rajagopalachari on his birth anniversary.— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2014
Rajaji was known for his administrative & political skills as well as for his literary & cultural pursuits. A remarkable personality!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2014