जमैका के प्रधानमंत्री, परम आदरणीय एंड्रयू माइकल होल्नेस ओ.एन., एम.पी. ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और उन्हें उनकी पार्टी की ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री होल्नेस को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए और उनके पहले बधाई पत्र के लिए भी धन्यवाद दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने जमैका और पूरे कैरेबियाई क्षेत्र के साथ संबंधों को उच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की शुरुआत में सीएआरआईसीओएम डेवलपमेंट फंड का अंतर्राष्ट्रीय विकास भागीदार बनने का भारत का निर्णय इस क्षेत्र के साथ गहरे आर्थिक सहयोग की अपनी मजबूत इच्छा द्वारा निर्देशित था।
प्रधानमंत्री होल्नेस ने जमैका और कैरिबियन के साथ संबंधों पर भारत के ध्यान का स्वागत किया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने सहित, पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों में इन संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने की अपनी प्रबल इच्छा को दोहराया।