सेशेल्स की सफल और ऐतिहासिक यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए 11 मार्च की शाम मॉरीशस पहुंचे। श्री मोदी का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से एवं समारोहपूर्ण स्वागत किया गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री सर अनिरूद्ध जगन्नाथप्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे। हमेशा की तरह उन्होंने ट्विटर पर अपने सभी प्रशंसकों के साथ खुशी के पल साझा किये।
Thankful to the people of Mauritius for the very warm welcome! pic.twitter.com/tuckBMK9g8— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2015
शाम में श्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति श्री राकेश्वर प्रयाग और अन्य प्रतिनिधियों के साथ व्यापक बैठक की।
Had a very good meeting with the President of Mauritius, Mr. Rajkeswur Purryag. pic.twitter.com/A171lyHwtz — Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2015
इसके बाद प्रधानमंत्री ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ मीडिया को संबोधित किया। श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और मॉरीशस दोनों के विशेष एवं ऐतिहासिक संबंधों पर प्रकाश डाला। 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किये जाने पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस एक दूसरे के समर्थन और एकजुटता के लिए सदा तैयार रहते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अगालेगा द्वीप के विकास पर समझौते को बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में भारत-मॉरीशस सहयोग में एक बड़ा कदम बताया।
I am grateful to you and the people of Mauritius for the invitation as the Chief Guest of the National Day tomorrow: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) March 11, 2015
We always stand in solidarity and support for each other. It comes naturally to us from our friendship & shared values: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) March 11, 2015
Our agreement today on the development of Agalega Island is a major stride in our cooperation in infrastructure sector: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) March 11, 2015
Our agreement on cooperation in Ocean Economy is an important step in deepening our scientific and economic partnership: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) March 11, 2015
12 मार्च को प्रधानमंत्री ने गंगा तालाब जाकर अपने दिन की शुरुआत की। श्री मोदी ने वहां पहुँचते ही वाराणसी की पवित्र नदी गंगा को याद किया। उन्होंने हिंदी साहित्य को समृद्ध बनाने के लिए भी मॉरीशस की सराहना की।
At the Ganga Talao I felt a deeply personal connect...one that comes from the banks of the Ganga in Varanasi. pic.twitter.com/zfnXOy7yxN— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2015
Mauritius has done immense service towards Hindi literature: PM @narendramodi — PMO India (@PMOIndia) March 12, 2015
श्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाई दी। इसी दिन उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मॉरीशस के नेशनल असेंबली को संबोधित करने का मौका मिलने पर अपनी खुशी भी जताई।
National Day greetings to the citizens of Mauritius. Am very glad that I am able to mark this special occasion with the people of Mauritius.— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2015
नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि मॉरीशस ने हमेशा बेहतरीन चयन किये हैं; कड़ी मेहनत और उद्यम को प्रोत्साहित किया है। 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा समर्थित पहले साइबर सिटी के निर्माण के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में ऐसे ही एक दूसरे शहर के लिए सहयोग करने की घोषणा की। श्री मोदी ने प्रसन्नतापूर्वक कहा कि भारत और मॉरीशस का भाग्य हिंद महासागर की धाराओं से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री ने आशा जताई कि भारत-मॉरीशस संबंध हमेशा से दोनों देशों के लिए अत्यंत खुशी और शक्ति का स्रोत रहेगा।
Prime Minister Vajpayee had supported the construction of the first cyber city in Mauritius in 2003: PM @narendramodi — PMO India (@PMOIndia) March 12, 2015
I am pleased to announce our support for a second cyber city in Mauritius: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) March 12, 2015
For India & Mauritius, our destinies are linked by currents of the Indian Ocean: PM @narendramodi addressing the Mauritius National Assembly — PMO India (@PMOIndia) March 12, 2015
Always special to address National Assembly of a Nation we are proud to call a friend & a partner. My speech today. https://t.co/zgXmLicmKq— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2015
हिंद महासागर क्षेत्र को दोनों राष्ट्रों की प्रमुख नीति की प्राथमिकताओं में से एक बताते हुए प्रधानमंत्री ने यह संतोष व्यक्त किया कि भारत मॉरीशस का एक महत्वपूर्ण साथी है और भारत के लिए यह एक गर्व की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय तटरक्षक बल में शामिल हुए बाराकुडा पोत के जलावतरण कार्यक्रम में भाग लिया।
The Barracuda is beautiful,capable & brings with her goodwill & greetings of people of India! https://t.co/lD8fPvKgOu pic.twitter.com/1wVqhbrRke — Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2015
श्री नरेन्द्र मोदी ने बहादुर आप्रवासियों को उनके मानवीय मनोभाव के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किया और आप्रवासी घाट को भारत और मॉरीशस के बीच स्थायी लिंक भी बताया।
Aapravasi Ghat is an eloquent tribute to the indomitable human spirit &also to enduring links between our people: PM pic.twitter.com/0udmdMlx36— PMO India (@PMOIndia) March 12, 2015
Paid homage to the brave Aapravasis who left the shores of India nearly 2 centuries ago. pic.twitter.com/1ER8l30swF — Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2015
श्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में नागरिक स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। एक साथ बड़ी संख्या में लोग भारतीय प्रधानमंत्री को देखने और उन्हें सुनने के लिए एकत्र हुए। वहाँ भारी बारिश हो रही थी लेकिन इससे लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। बारिश वाले मौसम में लोग प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। प्रधानमंत्री के पहुंचने के बाद लोग “मोदी मोदी” बोल रहे थे। श्री मोदी खुद इस तरह की विशाल जनसभा को देख कर अचंभित थे।
From the civic reception in Mauritius. People waiting for PM @narendramodi in the rain. pic.twitter.com/OkhKFBiRTm— PMO India (@PMOIndia) March 12, 2015
PM @narendramodi at the civic reception in Mauritius. pic.twitter.com/Mp9BUPgzKJ — PMO India (@PMOIndia) March 12, 2015
So much rain and a working day. Still this sight...I am grateful for your affection: PM @narendramodi at the civic reception— PMO India (@PMOIndia) March 12, 2015
12 मार्च की शाम में श्री नरेन्द्र मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मेहमान के रूप में शामिल हुए। तीन देशों की अपनी यात्रा के तहत श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने मॉरीशस के लोगों को सौहाद्र आतिथ्य और भरपूर प्यार एवं स्नेह देने के लिए धन्यवाद दिया।
National Day celebrations at Port Louis were phenomenal! Glad I got the opportunity to be a part of the celebrations pic.twitter.com/6aqJdo21lL — Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2015
Humbled by the affection at the civic reception earlier today. Thankful to sisters & brothers of Mauritius. pic.twitter.com/4dKc1DbCxo
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2015