"PM Modi and Chancellor Merkel attend Hannover Messe"
"Come, and Make in India: PM Modi to business houses"
"PM Modi speaks about the vision of a developed India at Indo-German business summit"
"PM Modi assures German companies about the changing environment in India"
"Government of India committed to create business friendly environment: PM Modi"
"प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्केल हेनोवर मेले में शामिल हुए"
"आइए, और भारत में विनिर्माण कीजिए: प्रधानमंत्री मोदी कारोबारी घरानों से"
"प्रधानमंत्री मोदी ने इंडो-जर्मन बिजनेस समिट के दौरान विकसित भारत के विजन के बारे में बताया"
"प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में बदल रहे माहौल को लेकर जर्मन कंपनियों को भरोसा दिलाया"
"भारत सरकार कारोबार के अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है : प्रधानमंत्री मोदी"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जर्मनी यात्रा का 13 अप्रैल को दूसरा दिन था। ये दिन भारत के साथ ही जर्मनी के नजरिए से भी महत्वपूर्ण था। प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर एंजेला मर्केल ने हेनोवर मेले में भारतीय पवेलियन को देखा।

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

हेनोवर मेले के भारतीय पवेलियन में प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्केल ने सभी कंपनियों और उद्योग जगत के दिग्गजों को भरोसा दिलाते हुए पूरी दुनिया के लिए भारत में व्याप्त संभावनाओं के बारे में बताया। श्री मोदी ने दुनिया को आमंत्रित करते हुए कहा, "आइए, और भारत में विनिर्माण कीजिए।" उन्होंने आगे कहा कि डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डिमांड पूरी दुनिया का ध्यान भारत की ओर खींच रहे हैं। भारतीय पवेलियन में बड़ी संख्या में लोग जमा थे। लोग रोमांचित थे और 'मेक इन इंडिया' पहल के बारे में जानने के इच्छुक थे।

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

इंडो-जर्मन समिट के दौरान अपने संक्षिप्त संबोधन में प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के विजन को रेखांकित किया। उन्होंने विनिर्माण क्षेत्र और युवाओं के लिए रोजगार के मौके तैयार करने जैसे कुछ मुख्य विषयों का जिक्र किया। उन्होंने भारत में बदल रहे माहौल को लेकर जर्मन कंपनियों को आश्वासन दिया। श्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार एक ऐसा माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है जो कारोबार के अनुकूल हो और जहां कहीं अधिक तेजी के साथ उद्योगों के लिए मंजूरियों पर फैसले किए जाएं।

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

प्रधानमंत्री ने देश में इनोवेशन, शोध और विकास तथा उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने सरकार के प्रयासों के बारे में भी बताया।

— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2015

हेनोवर मेले में जिस प्रकार 'मेक इन इंडिया' पहल पर जोर दिया गया था, उन प्रयासों पर  श्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई। इस संदर्भ में उन्होंने ट्विटर पर कुछ फोटो भी शेयर किए। वैश्विक मंचों पर भारत को लेकर लोगों के बढ़ते उत्साह को देखकर भी वो खुश थे।

— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2015

— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2015

इस तरह उन्होंने अपनी हेनोवर यात्रा पूरी की और बर्लिन के लिए उड़ान भरी। बर्लिन पहुंचने पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। लोग अपने बीच भारत के प्रधानमंत्री को देखकर जोश और उत्साह से भर गए थे। इस दौरान वंदे मातरम और मोदी-मोदी के नारे सुनाई दिए। श्री मोदी की एक झलक देखने, उनसे हाथ मिलाने और उनके साथ फोटो लेने के लिए लोग सड़क पर लंबी लाइन लगाकर उनका इंतजार कर रहे थे।

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

प्रधानमंत्री ने सीमेंस टेक्नीकल एकॉडमी का दौरा भी किया।

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

श्री नरेंद्र मोदी ने एक कम्युनिटी रिसेप्शन के दौरान वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत एक विर्निमाण हब बन रहा है, जो गर्व की बात है। उन्होंने जोर देकर बताया कि किस तरह आईटी क्रांति ने आज के युवा की ताकत को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि भारत में संतुलित विकास के लिए कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र, तीनों ही महत्वपूर्ण हैं।

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Bharat Tex showcases India's cultural diversity through traditional garments: PM Modi

Media Coverage

Bharat Tex showcases India's cultural diversity through traditional garments: PM Modi
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 17 फ़रवरी 2025
February 17, 2025

Appreciation for PM Modi's Leadership in Fostering Innovation and Self-Reliance within India's Textile Industry