आज, मैं ब्रुनेई दारुस्सलाम की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहा हूं। जैसा कि हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं, मैं महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया और शाही परिवार के अन्य सम्मानित सदस्यों के साथ अपनी बैठकों को लेकर उत्सुक हूं ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके।
ब्रुनेई से मैं 4 सितंबर को सिंगापुर जाऊंगा। मैं राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से मिलने के लिए उत्साहित हूं। मैं सिंगापुर की वाइब्रेंट बिजनेस कम्युनिटी के लीडर्स से भी मिलूंगा।
मैं सिंगापुर के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने, विशेषकर एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटलाइजेशन और सतत विकास के नए और उभरते क्षेत्रों में, अपनी चर्चाओं को लेकर उत्सुक हूं।
दोनों देश हमारी एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पैसिफिक विजन में महत्वपूर्ण साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि मेरी यात्राएं ब्रुनेई, सिंगापुर और व्यापक आसियान क्षेत्र के साथ हमारी साझेदारी को और मजबूत करेंगी।