प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के कान्हा शांति वनम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में, अमृत काल के पंच-प्राणों में से एक 'विरासत पर गर्व' के अनुरूप, भारत की समृद्ध विरासत के निर्माण में श्री रामचंद्र मिशन के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। यह स्वीकार करते हुए कि समृद्धि केवल धन-दौलत से नहीं आती है पीएम ने समाज में सांस्कृतिक उत्थान की भूमिका पर जोर दिया।