Quote“भारत एक दशक के भीतर 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना”
Quote" 'रिड्यूस, रीयूज एंड रीसायकल' भारत की पारंपरिक जीवन शैली का अंग है "
Quote"भारत हर मिशन में स्‍केल और गति, मात्रा और गुणवत्ता लाता है"

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी को उसकी स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर बधाई दी तथा इस बैठक की सह-अध्यक्षता के लिए आयरलैंड और फ्रांस के प्रति आभार भी प्रकट किया।

|

निरंतर विकास के लिए ऊर्जा सुरक्षा और स्थिरता की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत किस प्रकार एक दशक के भीतर 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गया। उन्होंने इस बात का भी उल्‍लेख किया कि इसी अवधि के दौरान भारत की सौर ऊर्जा क्षमता में छब्बीस गुना वृद्धि हुई, जबकि देश की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता भी दोगुनी हो गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, "हमने इस संबंध में अपनी पेरिस प्रतिबद्धताओं को समय सीमा से पहले ही पार कर लिया है।"

वैश्विक आबादी का 17 प्रतिशत हिस्सा भारत में निवास करने के बावजूद ऊर्जा पहुंच से संबंधित दुनिया की कुछ सबसे बड़ी पहलें भी उसी के द्वारा किए जाने की ओर इंगित करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि भारत का कार्बन उत्सर्जन वैश्विक कुल का केवल 4 प्रतिशत है। उन्होंने सामूहिक और सक्रिय दृष्टिकोण अपनाते हुए जलवायु परिवर्तन से निपटने की देश की प्रतिबद्धता दोहरायी। प्रधानमंत्री ने कहा “भारत पहले ही अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन जैसी पहल का नेतृत्व कर चुका है। हमारा मिशन लाइफ सामूहिक प्रभाव के लिए ग्रह के अनुकूल जीवनशैली विकल्पों पर केंद्रित है। 'रिड्यूस, रीयूज एंड रीसायकल' भारत की पारंपरिक जीवन शैली का हिस्सा है।” जी-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के शुभारंभ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस पहल का समर्थन करने के लिए आईईए का आभार प्रकट किया।

|

प्रधानमंत्री ने इस बात की ओर ध्‍यान आकृष्‍ट किया कि समावेशिता किसी भी संस्थान की विश्वसनीयता और क्षमता को बढ़ाती है। उन्‍होंने इस बात उल्‍लेख किया कि 1.4 बिलियन भारतीय नागरिक प्रतिभा, प्रौद्योगिकी और नवाचार में योगदान दे सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि "हम हर मिशन में स्‍केल और गति, मात्रा और गुणवत्ता लाते हैं। उन्‍होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत द्वारा निभाई जाने वाली बड़ी भूमिका आईईए के लिए काफी लाभप्रद रहेगी। संबोधन का समापन करते हुए प्रधानमंत्री ने आईईए की मंत्रिस्तरीय बैठक की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं तथा मौजूदा साझेदारियों को मजबूती प्रदान करने और नई साझेदारियां बनाने के लिए इस मंच का लाभ उठाने का आग्रह किया। श्री मोदी ने अंत में कहा, “आइए हम स्वच्छ, हरित और समावेशी विश्व का निर्माण करें।”

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Visited ‘Mini India’: A Look Back At His 1998 Mauritius Visit

Media Coverage

When PM Modi Visited ‘Mini India’: A Look Back At His 1998 Mauritius Visit
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 11 मार्च 2025
March 11, 2025

Appreciation for PM Modi’s Push for Maintaining Global Relations