मीडिया के साथियों,
नमस्कार।

सबसे पहले मैं राष्ट्रपति, मेरे मित्र रामाफ़ोसा जी को इस BRICS समिट के सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूँ, उनका अभिनंदन करता हूँ ।

मुझे ख़ुशी है की तीन दिन की इस बैठक से कई सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं।

हमने ब्रिक्स की 15वीं वर्षगाँठ पर, इसका विस्तार करने का महत्वपूर्ण फ़ैसला लिया है।

जैसा मैंने कल कहा था, भारत ने ब्रिक्स की सदयस्ता में विस्तार का हमेशा से पूरी तरह समर्थन किया है।

भारत का यह मत रहा है कि नए सदस्यों के जुड़ने से ब्रिक्स एक संगठन के रूप में और मज़बूत होगा, तथा हमारे सभी साझा प्रयासों को एक नया बल देने वाला होगा।

इस कदम से विश्व के अनेक देशों का multipolar world order में विश्वास और सुदृढ़ होगा।

मुझे ख़ुशी है कि हमारी टीम्स ने मिलकर expansion के guiding principles, standards, criteria और procedures पर सहमति बनाई है।

और इनके आधार पर आज हम अर्जेंटीना, Egypt, ईरान, सऊदी अरब, इथियोपिया और UAE का ब्रिक्स में स्वागत करने के लिए सहमत हुए हैं।

सबसे पहले मैं इन देशों के लीडर्स और लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूँ।

मुझे विश्वास है कि इन देशों के साथ मिलकर हम अपने सहयोग को एक नई गति, एक नई ऊर्जा देंगे ।

भारत के इन सभी देशों के साथ बहुत ही गहरे संबंध है, बहुत ही एतिहासिक संबंध हैं।

ब्रिक्स की मदद से हमारे द्विपक्षीय सहयोग में भी नए आयाम आवश्य जुड़ेंगे।

जिन अन्य देशों ने भी ब्रिक्स से जुड़ने की अभिलाषा व्यक्त की है, भारत उनको भी पार्टनर कंट्रिस के रूप में जुड़ने के लिये consensus बनाने में योगदान देगा।

Friends,

ब्रिक्स का विस्तार एवं आधुनिकीकरण इस बात का संदेश है कि विश्व के सभी institutions को बदलते समय की परिस्थितियों के अनुरूप ढलना चाहिए।

यह एक ऐसी पहल है जो बीसवीं सदी में स्थापित अन्य ग्लोबल institutions के रिफॉर्म के लिए एक मिसाल बन सकता है।

Friends,

अभी मेरे मित्र रामाफ़ोसा जी ने, भारत के Moon Mission को ले करके, ढेरो बधाइयाँ दी, और मैं यहाँ कल से अनुभव कर रहा हूँ। हर किसीसे बढ़ियाँ मिल रही है।

और दुनियां भर में भी, इस सफलता को एक देश की सीमित सफलता के रूप में नही, लेकिन पूरी मानव जात के एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में स्वीकार किया जा रहा है।

यह हम सभी लोगों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। और भारत के वैज्ञानिकों को पूरे विश्व की तरफ से अभिनंदन का अवसर है।

Friends,

कल शाम भारत के चंद्रयान से चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर soft लैंडिंग की।

यह केवल भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के वैज्ञानिक समुदाय के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

और जिस क्षेत्र में भारत ने अपना target तय किया था, वहा पहेले कभी, कोई प्रयास नही हुआ है। और यह प्रयास सफल हुआ है। तो बड़ा difficult terrain के उपर, विज्ञान हुमें पोहचा पाया है।

यह अपने आप में, विज्ञान की, वैज्ञानिकों की, बड़ी सफलता है।

इस एतिहासिक अवसर पर आप सब की तरफ से, मुझे, भारत को, भारत के वैज्ञानिकों को और दुनिया की वैज्ञानिक community को, जो बधाई-संदेशों मिले है, मैं सार्वजनिक रूप से आप सब का, मेरी तरफ से, मेरे देशवासियों की तरफ से, और मेरे वैज्ञानिकों की तरफ से, बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ।

Thank You.

  • कृष्ण सिंह राजपुरोहित भाजपा विधान सभा गुड़ामा लानी November 21, 2024

    जय श्री राम 🚩 वन्दे मातरम् जय भाजपा विजय भाजपा
  • Devendra Kunwar October 08, 2024

    BJP
  • दिग्विजय सिंह राना September 20, 2024

    हर हर महादेव
  • JBL SRIVASTAVA May 27, 2024

    मोदी जी 400 पार
  • Vaishali Tangsale February 12, 2024

    🙏🏻🙏🏻🙏🏻
  • ज्योती चंद्रकांत मारकडे February 11, 2024

    जय हो
  • Uma tyagi bjp January 28, 2024

    जय श्री राम
  • Shyam Mohan Singh Chauhan mandal adhayksh January 11, 2024

    जय हो
  • Mintu Kumar September 01, 2023

    नमस्कार सर, मैं कुलदीप पिता का नाम स्वर्गीय श्री शेरसिंह हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ का रहने वाला हूं। मैं जून 2023 में मुम्बई बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर लिनेन (LILEN) में काम करने के लिए गया था। मेरी ज्वाइनिंग 19 को बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हुई थी, मेरा काम ट्रेन में चदर और कंबल देने का था। वहां पर हमारे ग्रुप 10 लोग थे। वहां पर हमारे लिए रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, हम बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ही प्लेटफार्म पर ही सोते थे। वहां पर मैं 8 हजार रूपए लेकर गया था। परंतु दोनों समय का खुद के पैसों से खाना पड़ता था इसलिए सभी पैसै खत्म हो गऍ और फिर मैं 19 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस से घर पर आ गया। लेकिन मेरी सैलरी उन्होंने अभी तक नहीं दी है। जब मैं मेरी सैलरी के लिए उनको फोन करता हूं तो बोलते हैं 2 दिन बाद आयेगी 5 दिन बाद आयेगी। ऐसा बोलते हुए उनको दो महीने हो गए हैं। लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं दी गई है। मैंने वहां पर 19 जून से 19 जुलाई तक काम किया है। मेरे साथ में जो लोग थे मेरे ग्रुप के उन सभी की सैलरी आ गई है। जो मेरे से पहले छोड़ कर चले गए थे उनकी भी सैलरी आ गई है लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर घर में कमाने वाला सिर्फ मैं ही हूं मेरे मम्मी बीमार रहती है जैसे तैसे घर का खर्च चला रहा हूं। सर मैंने मेरे UAN नम्बर से EPFO की साइट पर अपनी डिटेल्स भी चैक की थी। वहां पर मेरी ज्वाइनिंग 1 जून से दिखा रखी है। सर आपसे निवेदन है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए। सर मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पास घर का खर्च चलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। वहां के accountant का नम्बर (8291027127) भी है मेरे पास लेकिन वह मेरी सैलरी नहीं भेज रहे हैं। वहां पर LILEN में कंपनी का नाम THARU AND SONS है। मैंने अपने सारे कागज - आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की कॉपी भी दी हुई है। सर 2 महीने हो गए हैं मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए आपकी बहुत मेहरबानी होगी नाम - कुलदीप पिता - स्वर्गीय श्री शेरसिंह तहसील - कनीना जिला - महेंद्रगढ़ राज्य - हरियाणा पिनकोड - 123027
  • Bipin kumar Roy August 30, 2023

    Bihar Samastipur
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Average Electricity Supply Rises: 22.6 Hours In Rural Areas, 23.4 Hours in Urban Areas

Media Coverage

India’s Average Electricity Supply Rises: 22.6 Hours In Rural Areas, 23.4 Hours in Urban Areas
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 22 फ़रवरी 2025
February 22, 2025

Citizens Appreciate PM Modi's Efforts to Support Global South Development