Excellency राष्ट्रपति रामाफोसा,
Excellency राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा,
Excellency राष्ट्रपति पुतिन,
Excellency राष्ट्रपति शी,
Ladies and Gentlemen,

पन्द्रहवें ब्रिक्स समिट के भव्य आयोजन और हमारे आतिथ्य सत्कार के लिए मैं मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति रामाफोसा को एक बार फिर से बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद देता हूँ।

जोहानसबर्ग जैसे खूबसूरत शहर में एक बार फिर आना मेरे, और मेरे डेलीगेशन के लिए अत्यंत ख़ुशी का विषय है।

इस शहर का भारत के लोगों और भारत के इतिहास से पुराना गहरा संबंध है।

यहाँ से कुछ दूरी पर टॉलस्टॉय फार्म है, जिसका निर्माण महात्मा गाँधी ने 110 वर्ष पहले किया था।

भारत, यूरेशिया और अफ्रीका के महान विचारों को जोड़ कर महात्मा गाँधी ने हमारी एकता और आपसी सौहार्द की मज़बूत नींव रखी थी।

Excellencies,

पिछले लगभग दो दशको में, ब्रिक्स ने एक बहुत ही लम्बी और शानदार यात्रा तय की है।

इस यात्रा में हमने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं।

हमारा New Development Bank ग्लोबल साउथ के देशों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Contingency Reserve Arrangement के माध्यम से हमने financial safety net का निर्माण किया है।

BRICS satellite कोंस्टी-लेशन, वैक्सीन R&D Centre, फार्मा उत्पादों को पारस्परिक मान्यता, जैसी पहलों से हम ब्रिक्स देशों के आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।

Youth समिट, ब्रिक्स गेम्स, Think Tanks Council जैसे initiatives से हम सभी देशों के बीच people-to-people ties मज़बूत कर रहे हैं।

ब्रिक्स एजेंडा को एक नई दिशा देने के लिए भारत ने रेलवे रिसर्च नेटवर्क, MSMEs के बीच करीबी सहयोग, ऑनलाइन ब्रिक्स डेटाबेस, स्टार्टअप फोरम जैसे कुछ सुझाव रखे थे।

मुझे ख़ुशी है कि इन विषयों पर उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

Excellencies,

हमारे करीबी सहयोग को और व्यापक बनाने के लिए मैं कुछ सुझाव आपके सामने रखना चाहूँगा।

पहला है - Space के क्षेत्र में सहयोग। हम ब्रिक्स satellite कोंस्टी-लेशन पर पहले से काम कर रहे हैं।

एक कदम आगे बढ़ाते हुए, हम ब्रिक्स Space Exploration Consortium बनाने पर विचार कर सकते हैं।

इसके अंतर्गत हम space research, weather monitoring जैसे क्षेत्रों में global good के लिए काम कर सकते हैं।

मेरा दूसरा सुझाव है - शिक्षा, skill development और टेक्नोलॉजी में सहयोग।

ब्रिक्स को एक future ready organization बनाने के लिए हमें अपनी societies को future ready बनाना होगा। इसमें टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका रहेगी।

भारत में हमने दूर-सुदूर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों तक शिक्षा पहुँचाने के लिए DIKSHA यानि Digital Infrastructure for Knowledge Sharing प्लेटफार्म बनाया है।

साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों के बीच इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए हमने देश भर में दस हज़ार अटल tinkering labs बनाई हैं।

भाषा-सम्बन्धी बाधाओं को हटाने के लिए भारत में AI-based language platform, भाषिणी, का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Vaccination के लिए CoWIN प्लेटफार्म बनाया गया है।

Digital Public Infrastructure यानि India Stack के माध्यम से public service delivery को revolutionise किया जा रहा है।

विविधता भारत की एक बहुत बड़ी ताकत है।

भारत में किसी समस्या का हल, इस विविधता की कसौटी से निकल कर आता है।

इसलिए ये solutions विश्व के किसी भी कोने में आसानी से लागू हो सकते हैं।

इस संदर्भ में, भारत में विकसित इन सभी प्लेटफॉर्म्स को ब्रिक्स पार्टनर्स के साथ साझा करने में हमें ख़ुशी होगी।

मेरा तीसरा सुझाव है कि एक दूसरे की ताकतों की पहचान करने के लिए हम मिलकर skills mapping कर सकते हैं।

इसके माध्यम से हम विकास यात्रा में एक दूसरे के पूरक बन सकते हैं। मेरा चौथा सुझाव है - big cats के संबंध में।

ब्रिक्स के पाँचों देशों में बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजातियों के big cats पाए जाते हैं।

International Big Cat Alliance के अंतर्गत हम इनके संरक्षण के लिए साझा प्रयास कर सकते हैं।

मेरा पाँचवाँ सुझाव है – ट्रेडिशनल मेडिसिन को लेकर।

हम सभी देशों में ट्रेडिशनल मेडिसिन का इकोसिस्टम है।

क्या हम मिलकर ट्रेडिशनल मेडिसिन की रिपॉजिटरी बना सकते हैं?

Excellencies,

दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में ग्लोबल साउथ के देशों को ब्रिक्स में एक विशेष महत्व दिया गया है।

हम इसका हृदय से स्वागत करते हैं।

यह वर्तमान समय की मात्र अपेक्षा ही नहीं, बल्कि ज़रूरत भी है।

भारत ने अपनी G-20 अध्यक्षता में इस विषय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

"One Earth, One Family, One Future” के मूलमंत्र पर हम सभी देशों के साथ मिलकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।

इस वर्ष जनवरी में आयोजित Voice of Global South समिट में 125 देशों ने भाग लिया, और अपनी चिंताओं और प्राथमिकताओं को साझा किया।

हमने अफ्रीकन यूनियन को G-20 की स्थायी सदस्यता देने का प्रस्ताव भी रखा है।

मुझे विश्वास है कि सभी ब्रिक्स पार्टनर्स, G20 में भी साथ हैं। और सभी हमारे प्रस्ताव का समर्थन करेंगे।

इन सभी प्रयासों को ब्रिक्स में भी विशेष स्थान दिए जाने से ग्लोबल साउथ के देशों का आत्मबल और बढ़ेगा।

Excellencies,

भारत ब्रिक्स की सदयस्ता में विस्तार का पूरा समर्थन करता है। और इसमें consensus के साथ आगे बढ़ने का स्वागत करता है।

2016 में, भारत की अध्यक्षता के दौरान, हमने BRICS को Building Responsive, Inclusive, and Collective Solutions से परिभाषित किया था।

सात साल बाद, हम कह सकते हैं कि, BRICS will be – Breaking barriers, Revitalising economies, Inspiring Innovation, Creating opportunities, and Shaping the future.

हम सभी ब्रिक्स पार्टनर्स के साथ मिलकर इस नयी परिभाषा को सार्थक करने में सक्रिय योगदान देते रहेंगे।

बहुत बहुत धन्यवाद।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Government announces major projects to boost capacity at Kandla Port with Rs 57,000-crore investment

Media Coverage

Government announces major projects to boost capacity at Kandla Port with Rs 57,000-crore investment
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
President of the European Council, Antonio Costa calls PM Narendra Modi
January 07, 2025
PM congratulates President Costa on assuming charge as the President of the European Council
The two leaders agree to work together to further strengthen the India-EU Strategic Partnership
Underline the need for early conclusion of a mutually beneficial India- EU FTA

Prime Minister Shri. Narendra Modi received a telephone call today from H.E. Mr. Antonio Costa, President of the European Council.

PM congratulated President Costa on his assumption of charge as the President of the European Council.

Noting the substantive progress made in India-EU Strategic Partnership over the past decade, the two leaders agreed to working closely together towards further bolstering the ties, including in the areas of trade, technology, investment, green energy and digital space.

They underlined the need for early conclusion of a mutually beneficial India- EU FTA.

The leaders looked forward to the next India-EU Summit to be held in India at a mutually convenient time.

They exchanged views on regional and global developments of mutual interest. The leaders agreed to remain in touch.