प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान 10 सितंबर 2023 को नीदरलैंड के प्रधानमंत्री महामहिम श्री मार्क रूट के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
प्रधानमंत्री श्री रूट ने भारत की जी20 की अध्यक्षता और शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने भारत को चंद्रयान मिशन की सफलता पर बधाई और आदित्य मिशन के लिए शुभकामनाएं दीं।
दोनों नेताओं ने व्यापार एवं निवेश, रक्षा और सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टरों, साइबर और डिजिटल प्रौद्योगिकी में सहयोग सहित अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
चर्चा में आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे भी शामिल रहे।
Excellent meeting with @MinPres Mark Rutte. We talked about ways to enhance friendship between our nations. The scope of cooperation for our businesses is immense. We also look forward to strong ties in clean energy, semiconductors, digital technology and more. pic.twitter.com/KorTmjTKA1
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023