प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान 10 सितंबर 2023 को यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष महामहिम श्री चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष महामहिम सुश्री उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात की।
दोनों आगंतुकों ने भारत की जी20 की अध्यक्षता की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई दी।
बैठक के दौरान अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन, वर्तमान में जारी मुक्त व्यापार समझौते संबंधी बातचीत, जलवायु परिवर्तन और लाइफ, डिजिटल प्रौद्योगिकी तथा व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) सहित भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
नेताओं ने 9 सितंबर 2023 को लॉन्च किए गए भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे पर भी चर्चा की। उनका मानना है कि गलियारे का शीघ्र कार्यान्वयन होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने गलियारे के अंतर्गत सौर परियोजनाओं की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला।
Great meeting with @EU_Commission President @vonderleyen and @eucopresident @CharlesMichel. Subjects such as improved connectivity, trade and technology featured prominently in our discussions. India-EU cooperation in futuristic sectors including green hydrogen is very laudatory. pic.twitter.com/ZimofZG7lZ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023