प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान 21 मई 2023 को ब्राजील के राष्ट्रपति महामहिम श्री लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा से भेंट की।

दोनों राजनेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। राजनेताओं ने इस बात को रेखांकित किया कि इस वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। दोनों राजनेताओं ने अपनी रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की और विशेष रूप से रक्षा उत्पादन, व्यापार, औषधि, कृषि, डेयरी व पशुपालन तथा जैव-ईंधन एवं स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों में इसे और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की। राजनेताओं ने दोनों देशों के व्यापार जगत के अग्रणी व्यक्तियों की एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

दोनों राजनेताओं ने क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने बहुपक्षीय मंचों में निरंतर सहयोग के महत्व और बहुपक्षीय संस्थानों में सुधार की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता पर बल दिया।

प्रधानमंत्री इस वर्ष सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत में राष्ट्रपति लूला का स्वागत करने के प्रति आशान्वित हैं।

  • Raj kumar Das VPcbv May 24, 2023

    भारत माता की जय🙏🚩
  • Radhaka Rani May 23, 2023

    modi ji Great pm 🙏
  • अभय कुमार शाही May 22, 2023

    वंदेमातरम
  • Upendra paswan May 22, 2023

    hari om
  • Kumar Pawas May 22, 2023

    जय हो
  • Anil Mishra Shyam May 22, 2023

    Ram Ram 🙏🙏
  • Kumar Pawas May 22, 2023

    great
  • Ambuj Kumar May 21, 2023

    भारत माता कि सदा जय हो।
  • Ambuj Kumar May 21, 2023

    💚🙏💐महाशय जी को सच्चा देशभक्त इंसान अम्बुज कुमार के तरफ से इस महान कृति कार्य को दिल से नमन करते हुए आपका कोटि कोटि प्रणाम करता हूं। महाशय जी विकास यादव लोकल पत्रकार आजकल राजद का चमचा बनकर आपकी v आपके पार्टी भाजपा सह मेरी भी दिल के करीबी पार्टी भाजपा को वो अभद्र टिप्पणी करता है। मैं चाहता हुं कि ऐसे अभद्र टिप्पणी सन्देश देकर अपशब्द वाणी बोलने वाला को उससे उसकी पत्ररिका छीन ली जाए। बाकी आपके मेरी बातों को उतर मिलने के बाद। 🇮🇳भारत माता कि सदा जय जय हो।
  • Mr. Ramkrishna mahanta May 21, 2023

    supperb sir
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves Kedarnath ropeway project, slashing travel time from 8-9 hours to 36 minutes

Media Coverage

Cabinet approves Kedarnath ropeway project, slashing travel time from 8-9 hours to 36 minutes
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
जापान-भारत व्यापार सहयोग समिति के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
March 05, 2025
Quoteजापानी प्रतिनिधिमंडल में विनिर्माण, बैंकिंग, एयरलाइंस, फार्मा क्षेत्र, इंजीनियरिंग और लॉजिस्टिक्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों के कॉर्पोरेट घरानों के प्रतिनिधि शामिल
Quoteप्रधानमंत्री मोदी ने 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के प्रति जापान की मजबूत प्रतिबद्धता की सराहना की

जापान-भारत व्यापार सहयोग समिति (जेआईबीसीसी) के 17 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल ने अपने अध्यक्ष श्री तात्सुओ यासुनागा के नेतृत्व में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में विनिर्माण, बैंकिंग, एयरलाइंस, फार्मा सेक्टर, प्लांट इंजीनियरिंग और लॉजिस्टिक्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों के प्रमुख जापानी कॉर्पोरेट घरानों के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल थे।

श्री यासुनागा ने प्रधानमंत्री को अपनी भारतीय समकक्ष, भारत-जापान व्यापार सहयोग समिति के साथ जापान-भारत व्यापार सहयोग समिति की आगामी 48वीं संयुक्त बैठक के बारे में जानकारी दी। यह बैठक 06 मार्च 2025 को नई दिल्ली में होने वाली है। चर्चा में भारत में उच्च गुणवत्ता, कम लागत वाले विनिर्माण, अफ्रीका पर विशेष ध्यान देने के साथ वैश्विक बाजारों के लिए विनिर्माण का विस्तार और मानव संसाधन विकास तथा आदान-प्रदान को बढ़ाने सहित प्रमुख क्षेत्र शामिल रहे।

प्रधानमंत्री ने भारत में जापानी व्यवसायों की विस्तार योजनाओं और 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कौशल विकास में बढ़े हुए सहयोग के महत्व पर भी बल दिया, जो भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों का प्रमुख स्तंभ बना हुआ है।