प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमेरिका के न्यूयार्क में प्रमुख अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक श्री नील डेग्रासे टायसन से भेंट की।
प्रधानमंत्री और श्री टायसन ने युवाओं में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने भारत द्वारा किए जा रहे विभिन्न अंतरिक्ष अन्वेषण मिशनों सहित अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की तीव्र प्रगति पर विस्तार से चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी और श्री टायसन ने भारत में शुभारंभ की गई नवीन राष्ट्रीय अंतरिक्ष नीति के तहत निजी क्षेत्र और शैक्षणिक सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा की।
Talked space, science and related issues with @neiltyson. Highlighted steps India is taking to reform the space sector and draw more youngsters towards science as well as innovation. pic.twitter.com/aeOuXEjEau
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023