प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमेरिका के न्यूयॉर्क में अमेरिकी विचार मूलक विशेषज्ञों के एक समूह से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री और विशेषज्ञों ने कई विकासात्मक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने उन्हें भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया, क्योंकि यह अमृतकाल के दौरान अपने परिवर्तन की मुहिम चला रहा है।
बातचीत में भाग लेने वाले विभिन्न विचार मूलक विशेषज्ञों में शामिल हैं:
श्री माइकल फ्रोमैन, काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर), न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति द्वारा नामित और प्रतिष्ठित फेलो
श्री डेनियल रसेल, एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल सिक्योरिटी एंड डिप्लोमेसी के उपाध्यक्ष
डॉ. मैक्स अब्राम्स, नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी, बोस्टन में राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर
श्री जेफ एम. स्मिथ, निदेशक, एशियन स्टडीज सेंटर, द हेरिटेज फ़ाउंडेशन, डीसी
वाशिंगटन डीसी में स्थित 'द मैराथन इनिशिएटिव' के सह-संस्थापक श्री एलब्रिज कोल्बी
गुरु सोवेल, संस्थापक-सदस्य, निदेशक (इंडो-यूएस अफेयर्स), इंडस इंटरनेशनल रिसर्च फाउंडेशन, टेक्सास