प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति महामहिम श्री इमेनुएल मैक्रों ने 14 जुलाई, 2023 को क्वाए दी’ ओरसे, पेरिस में संयुक्त रूप से भारत तथा फ्रांस के दिग्गज सीईओ के एक समूह को सम्बोधित किया।

फोरम में विमानन, विनिर्माण, रक्षा, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के सीईओ शामिल थे।

प्रधानमंत्री ने भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय रिश्तों के मजबूत बनाने और आर्थिक सहयोग को प्रोत्साहित करने में उद्योग के दिग्गजों की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने नवीकरणीय क्षेत्र, स्टार्ट-अप, फार्मा, आईटी, डिजिटल भुगतान और अवसंरचना तथा व्यापार को बढ़ावा देने वाली विभिन्न पहलों में भारत की प्रगति को उजागर किया।

प्रधानमंत्री ने सभी सीईओ को प्रेरित किया कि वे भारत में निवेश अवसरों का उपयोग करें और भारत की विकास-गाथा का हिस्सा बनें।

फोरम में निम्नलिखित सीईओ ने हिस्सा लियाः

क्रमांकनामपदसंगठन
फ्रांसीसी पक्ष
1 ऑगस्टिन डी रोमानेट मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडीपी
2 गिलाउम फॉरी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एयरबस
3 फ्रेंकॉय जैको मुख्य कार्यकारी अधिकारी एयर लिक्विड
4 हेनरी पोपार्ट लाफार्ज मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलस्टॉम
5 पॉल हर्मेलिन अध्यक्ष कैपजेमिनी
6 ल्यूक रेमोंट मुख्य कार्यकारी अधिकारी ईडीएफ
7 लॉरेंट जर्मेन मुख्य कार्यकारी अधिकारी एजिस
8 पियरे-एरिक पोमेललेट मुख्य कार्यकारी अधिकारी नैवल ग्रुप
9 पीटर हरवेक मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्नाइडर इलेक्ट्रिक
10 लड़का सिडोस मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीसेट
11 फ्रैंक डेमेल डायरेक्टर जनरल एडईस्ट एंजी
12 फिलिप एरेरा डायरेक्टर ग्रुप
इंटरनेशनल एट रिलेशंस इंस्टीट्यूशननेल्स
सेफ्रान
13 एन श्रीधर सीएफओ सेंट-गोबेन
14 पैट्रिस केन मुख्य कार्यकारी अधिकारी थैलेस
15 नमिता शाह डायरेर्टर जनरल वन टेक टोटल एनर्जीस
16 निकोलस ब्रुसन मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाबला-कार
भारतीय पक्ष
1 हरि एस भरतिया सह-अध्यक्ष जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लिमिटेड
2 चंद्रजीत बनर्जी (फोरम के सचिवालय) महानिदेशक भारतीय उद्योग परिसंघ
3 सरोज कुमार पोद्दार अध्यक्ष एडवांटेज़ ग्रुप
4 तरुण मेहता मुख्य कार्यकारी अधिकारी एथर एनर्जी
5 अमित बी कल्याणी
संयुक्त प्रबंध निदेशक

संयुक्त प्रबंध निदेशक
6 तेज प्रीत चोपड़ा अध्यक्ष, सीईओ

भारत लाइट पावर प्राइवेट लिमिटेड

7 अमन गुप्ता सह संस्थापक बोट
8 मिलिंद कांबले संस्थापक अध्यक्ष दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री (डीआईसीसीआई)
9 सी. बी. अनंतकृष्णन अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)
10 विशद मफतलाल अध्यक्ष पी मफतलाल ग्रुप
11 पवन कुमार चंदना
सह संस्थापक
स्काईरूट
एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड
12 सुकरण सिंह सीईओ प्रबंध निदेशक टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स
13 उमेश चौधरी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक

टीटागढ़ वैगन्स

14 सुदर्शन वेणु प्रबंध निदेशक टीवीएस मोटर कंपनी
15 विक्रम श्रॉफ निदेशक यूपीएल लिमिटेड
16 संदीप सोमानी प्रबंध निदेशक के अध्यक्ष सोमानी इम्प्रेसा ग्रुप
17 संगीता रेड्डी संयुक्त प्रबंध निदेशक अपोलो अस्पताल
18 श्रीनाथ रविचंद्रन सह संस्थापक सीईओ अग्निकुल
19 लक्ष्मी मित्तल लक्ष्मी मित्तल आर्सेलर मित्तल
20 विपुल पारेख सह संस्थापक बिग बास्केट
21 सिद्धार्थ जैन प्रबंध निदेशक आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स
22 राहुल भाटिया समूह के प्रबंध निदेशक इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज
23 भुवन चंद्र पाठक प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल)

24 पीटर एल्बर्स मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंडिगो

 

 

  • Manoj Jani July 19, 2023

    Jab hum Bole ge to "Bharat mata Ki Jai" hi, To Fir kyu Darna chahe koi bhi nam badalkar kyuna aye ,
  • Ravi Biradar July 19, 2023

    modi is boss
  • सुनील राजपूत बौखर July 18, 2023

    namo namo
  • Mohini Sharma July 17, 2023

    jai hind
  • shashikant gupta July 16, 2023

    सेवा ही संगठन है 🙏💐🚩🌹 सबका साथ सबका विश्वास,🌹🙏💐 प्रणाम भाई साहब 🚩🌹 जय सीताराम 🙏💐🚩🚩 शशीकांत गुप्ता वार्ड–(104) जनरल गंज पूर्व (जिला आई टी प्रभारी) किसान मोर्चा कानपुर उत्तर #satydevpachori #myyogiadityanath #AmitShah #RSSorg #NarendraModi #JPNaddaji #upBJP #bjp4up2022 #UPCMYogiAdityanath #BJP4UP #bhupendrachoudhary #SubratPathak #BhupendraSinghChaudhary #KeshavPrasadMaurya #keshavprasadmauryaji
  • Jayakumar G July 16, 2023

    🌺Jai Bharat🌺Jai Modi BJP Sarkaar🙏 #RajasthanwithModiji #MizoramwithModiji #MPstatewithModiji
  • Viresh Mishra July 16, 2023

    मोदी जिंदाबाद
  • कर्ण सिंह कर्णधार July 16, 2023

    जय हो
  • Rakesh Sinha July 15, 2023

    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत को विश्व गुरू बनाने की राह पर अग्रसर ।।
  • Umakant Mishra July 15, 2023

    namo namo
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Over 100K internships on offer in phase two of PM Internship Scheme

Media Coverage

Over 100K internships on offer in phase two of PM Internship Scheme
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 20 फ़रवरी 2025
February 20, 2025

Citizens Appreciate PM Modi's Effort to Foster Innovation and Economic Opportunity Nationwide