प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को आयोजित नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया। इसका आयोजन भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया था। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्त्व है, मतदान लोकतंत्र की ताकत है। उन्होंने कहा, “हमारे जीवन में युवाओं के साथ संवाद करने का पहला इतना बड़ा अवसर है। दुनिया के किसी राजनेता के लिए भी ये पहला ही अवसर होगा। मुझे अच्छा लगा कि यह नव मतदाताओं को नमन करने का कार्यक्रम है। इस मौके पर मैं सबसे पहले सभी मतदाताओं को भारत का भाग्य निर्माण करने के लिए नमन करता हूं, साथ ही मताधिकार का उपयोग कर अपनी भूमिका निभाने के लिए निमंत्रित करता हूं।” उन्होंने कहा कि 18 से 25 वर्ष का आयुचक्र बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है। इन्हीं बदलावों के साथ एक जिम्मेदारी दुनिया की सबसे बड़ी Democracy में भागीदारी निभाने की होती है।
वर्तमान कालचक्र को युवाओं के लिए बेहतर बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह Time Period दो वजहों से अहम है। पहला कि आप ऐसे समय में वोटर बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है और दूसरा इसलिए कि देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल आप और देश दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस दौरान आपको ही दोनों का भविष्य तय करना है। पीएम ने कहा कि जिस प्रकार 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 के पहले के इन 25 सालों में आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। अगले कुछ सालों में हम Space, Defence, Manufacturing, Technology, Innovation और ऐसे कई सेक्टर्स में कहां पहुंचेंगे, ये सब आप पर ही निर्भर होगा। हमारी गति, दिशा और अप्रोच कैसी होगी, ये आप ही तय करेंगे। इसका सबसे बड़ा माध्यम मतदान होगा। आपका एक वोट और देश के विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हैं। आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा, देश में स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा। आप कल्पना करिए कि आपका एक वोट देश को कहां से कहां लेकर जाएगा।
प्रधानमंत्री ने पूर्ण बहुमत के फायदे की चर्चा करते हुए कहा कि जब ऐसी सरकार होती है तो देश बड़े फैसले लेता है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का मामला हो, या वन रैंक वन पेंशन लागू करने का मामला। GST जैसी आधुनिक टैक्स व्यवस्था हो या नारीशक्ति वंदन अधिनियम, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाना हो या नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करना। अगर केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार नहीं होती तो आज ये सब संभव नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि केंद्र में स्थिर सरकार होने के कारण ही SC-ST-OBC का हित सुरक्षित रखते हुए गरीब युवाओं को भी 10 परसेंट आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित होने के साथ ही अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी संभव हो सकी।
प्रधानमंत्री ने पहले की सरकार के साथ तुलना करते हुए बताया कि 10-12 साल पहले भारत में जिस तरह की परिस्थितियां थीं, उससे देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय बन गया था। हम आज जिन Possibilities की बात कर रहे हैं, 2014 से पहले की जेनरेशन ने उनकी उम्मीद तक छोड़ दी थी। उस समय आए दिन करप्शन और स्कैम की खबरें छपती थीं। हजारों करोड़ रुपये के घोटाले सामान्य बात थी। देश के नौजवान सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर थे। लेकिन आज संतोष है कि हम उस अंधकारमय स्थिति से देश को बाहर निकाल पाए हैं। आज Corruption की नहीं, Credibility की, Scam की नहीं Success Stories की बात होती है।
युवाओं के सामर्थ्य और देश की आशाओं के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश ही नहीं पूरी दुनिया आप को बड़ी उम्मीद से देख रही है। आपके पास जहां हजारों साल की विरासत है वहीं इंटरनेट एज में फ्यूचर अप्रोच को देखने का सामर्थ्य भी। दुनिया में ऐसी कोई युवा पीढ़ी नहीं है जिसके पास रामायण और गीता की प्रेरणा हो और Artificial Intelligence पर काम करने का स्कोप भी। आज आपके पास Tradition और Talent दोनों की ताकत है। ऐसे में आपके सपने ही मेरे संकल्प हैं और आप ही मेरी प्राथमिकता। तभी तो हमारी सरकार ने आप सभी युवाओं के लिए ड्रोन से लेकर स्पेस सेक्टर तक खोल दिया है। हमने स्टार्टअप नीति बनाकर आपके लिए बिजनेस के नए रास्ते बनाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज भारत का नौजवान, देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों को अच्छी तरह समझ रहा है। इसलिए वो भ्रष्टाचार के खिलाफ है, वो परिवारवाद के खिलाफ है। परिवारवाद एक ऐसी बीमारी है, जो देश के युवाओं को आगे बढ़ने से रोकती है।
पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव के दौरान युवाओं की जनभागीदारी की अद्भुत मिसाल कायम करने पर कहा कि देश के युवाओं ने जिस बड़ी सख्या में अमृत महोत्सव में हिस्सा लिया, वो अभूतपूर्व है। युवाओं के लिए देश में एक नया संगठन भी बनाया गया है। उस संगठन का नाम है- मेरा युवा भारत। उन्होंने कहा कि अभी इसे बने तीन महीने भी नहीं हुए, लेकिन इससे एक करोड़ से अधिक युवा जुड़ चुके हैं। पीएम ने सभी युवाओं से इस नए संगठन से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का घोषणापत्र कैसा होना चाहिए। खासकर युवाओं के लिए उसमें क्या होना चाहिए, इससे जुड़े सुझाव भी आप जरूर भेजें। मैं चाहता हूं कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प-पत्र में देश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी हो। भारत के युवा ही बीजेपी के संकल्प-पत्र को गाइड करें।
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने युवाओं को अहम संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारी मतदाता सूची एक जीवंत वाइब्रेंट तस्वीर के रूप में हमारे लोकतंत्र की समृद्धि विविधता को रिफ्लेक्ट करती है। उन्होंने विशेषकर शहर के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर एक उदाहरण प्रस्तुत करने को कहा है। वाकई, आपका काम समाज को वोट के लिए जागरूक करने का भी है। इस बार आपको Let’s Vote के साथ, Lets make them vote पर भी काम करना है। आप सब एक बड़ी Audience से सीधे कनेक्ट हो सकते हैं। जिनका नाम अब तक वोटर लिस्ट से छूटा हुआ है, उनका नाम भी आप लिस्ट में जरूर शामिल कराएं। आपकी कोशिश होनी चाहिए कि कोई भी वोटर इस चुनाव में छूट ना जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा भारत की अमृत पीढ़ी के सामने तरक्की के जितने अवसर हैं, उतने पहले किसी पीढ़ी के पास नहीं थे। सारा विश्व आज आपकी ओर देख रहा है। जी-20 के सम्मेलन में भारत और भारतीयता की ये शक्ति पूरी दुनिया ने देखी है। हमें इस शक्ति के साथ आगे बढ़ना है और अपनी जिम्मेदारी भी समझनी है।
18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है, जब किसी का भी जीवन, बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 25, 2024
इन्हीं बदलावों के बीच, आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है।
ये जिम्मेदारी दुनिया की सबसे बड़ी Democracy में भागीदारी की है: PM @narendramodi pic.twitter.com/D28n1T6WQl
युवा साथियों, अगले 25 साल आप और भारत दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 25, 2024
आपको अगले 25 साल अपना और भारत दोनों का भविष्य तय करना है। pic.twitter.com/DltYtmbId9
2047 के पहले के इन 25 सालों में युवाओं पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। pic.twitter.com/IPPXgPKady
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 25, 2024
आपका एक वोट और देश के विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हुए हैं। pic.twitter.com/WM7IRztYel
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 25, 2024
आज Corruption की नहीं, Credibility की बात होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 25, 2024
आज Scam की नहीं Success Stories की बात होती है। pic.twitter.com/HVzc5LMmZe
आज का भारत, सबसे युवा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 25, 2024
इसी युवा प्रेरणा से आज का भारत बड़े लक्ष्य तय करता है और उन्हें प्राप्त भी करता है। pic.twitter.com/vA024cab4y
आज भारत का नौजवान भ्रष्टाचार के खिलाफ है, वो परिवारवाद के खिलाफ है। pic.twitter.com/x7dNDlYeMQ
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 25, 2024