प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जॉर्डन की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर अब्दुल्ला द्वितीय और जॉर्डन के लोगों को शुभकामनाएं दीं। एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने अब्दुल्ला द्वितीय और जॉर्डन के लोगों को बधाई देते हुए कहा, “महामहिम किंग अब्दुल्ला और जॉर्डन के लोगों को मेरी हार्दिक बधाई।
जॉर्डन दुनिया की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत में एक सम्मानित नाम है। महामहिम किंग अब्दुल्ला के दूरदर्शी नेतृत्व में जॉर्डन ने स्थायी और समावेशी विकास हासिल किया है। आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में इसकी प्रगति उल्लेखनीय रही है।” अपने वक्तव्य में पीएम मोदी ने पश्चिम एशिया में शांति-स्थापना के प्रयासों के लिए अब्दुल्ला द्वितीय की तारीफ की। अब्दुल्ला द्वितीय की वर्ष 2018 की भारत यात्रा को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत और जॉर्डन का मानना है कि शांति और समृद्धि के लिए समभाव और सह-अस्तित्व जरूरी है। दोनों देश मानवता के भविष्य के लिए मिलजुलकर प्रयास कर आगे बढ़ते रहेंगे।”