प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जॉर्डन की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर अब्दुल्ला द्वितीय और जॉर्डन के लोगों को शुभकामनाएं दीं। एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने अब्दुल्ला द्वितीय और जॉर्डन के लोगों को बधाई देते हुए कहा, “महामहिम किंग अब्दुल्ला और जॉर्डन के लोगों को मेरी हार्दिक बधाई।

जॉर्डन दुनिया की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत में एक सम्मानित नाम है। महामहिम किंग अब्दुल्ला के दूरदर्शी नेतृत्व में जॉर्डन ने स्थायी और समावेशी विकास हासिल किया है। आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में इसकी प्रगति उल्लेखनीय रही है।” अपने वक्तव्य में पीएम मोदी ने पश्चिम एशिया में शांति-स्थापना के प्रयासों के लिए अब्दुल्ला द्वितीय की तारीफ की। अब्दुल्ला द्वितीय की वर्ष 2018 की भारत यात्रा को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत और जॉर्डन का मानना है कि शांति और समृद्धि के लिए समभाव और सह-अस्तित्व जरूरी है। दोनों देश मानवता के भविष्य के लिए मिलजुलकर प्रयास कर आगे बढ़ते रहेंगे।”

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait

Media Coverage

When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री मोदी ने पुर्तगाल में भारतीय समुदाय को संबोधित किया
June 24, 2017
पीएम मोदी ने पुर्तगाल की ऐतिहासिक यात्रा की। भारतीय समुदाय से बातचीत की, भारत-पुर्तगाल भागीदारी के कई पहलुओं को हाईलाइट किया 
योग दिवस समारोह में भाग लेने और योग को आगे बढ़ाने के लिए पुर्तगाल के प्रयास सराहनीय: प्रधानमंत्री मोदी 
भारत दुनिया के सबसे तेज़ी से उभरते देशों में से एक है और विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है: प्रधानमंत्री 
अंतरिक्ष के क्षेत्र में हमारे वैज्ञानिकों ने बेहतरीन काम किया है। हाल ही में 30 नैनो उपग्रहों को लॉन्च किया गया: प्रधानमंत्री मोदी

पुर्तगाल की ऐतिहासिक यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लिस्बन में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले और उनसे बातचीत की। अपने संबोधन के दौरान श्री मोदी ने भारत-पुर्तगाल साझेदारी के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित किया।

प्रधानमंत्री ने एंटोनियो गुटेरस के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया। गुटेरस पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री रहे हैं। प्रधानमंत्री ने योग एवं समग्र स्वास्थ्य देखभाल की बात की और योग का संदेश आगे ले जाने में पुर्तगाल द्वारा निभाई जा रही भूमिका को सराहा। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब भारत दुनिया के तेजी से विकास कर रहे देशों में से एक है। इसरो के वैज्ञानिकों की भूमिका का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा, 'अंतरिक्ष के क्षेत्र में हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत अच्छा काम किया है। हाल ही में 30 नैनो सैटेलाइट प्रक्षेपित की गई हैं।'

इससे पहले, उन्होंने पुर्तगाल के जंगलों में लगी आग के कारण हुई जनहानि पर शोक प्रकट किया।

प्रधानमंत्री ने पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड भी प्रदान किया।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए