पीएम मोदी ने बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर मैंग्रोव वन का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-20 के अन्य नेताओं के साथ बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर 'तमन हुतन राय नगुराह राय' मैंग्रोव वन का दौरा किया और वहां पौधे लगाए।
मैंग्रोव, वैश्विक संरक्षण प्रयासों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इंडोनेशियाई G-20 प्रेसीडेंसी के तहत इंडोनेशिया और UAE की संयुक्त पहल, मैंग्रोव एलायंस फॉर क्लाइमेट (MAC) में भारत शामिल हो गया है।
भारत में 5000 वर्ग किमी में फैली मैंग्रोव की 50 से अधिक प्रजातियां पाई जा सकती हैं। भारत मैंग्रोव के संरक्षण और रेस्टोरेशन पर जोर दे रहा है, जो जैव विविधता के समृद्ध स्थल हैं और प्रभावी कार्बन सिंक के रूप में काम करते हैं।
With G-20 leaders at the Mangrove Forest in Bali. @g20org pic.twitter.com/D5L5A1B72e
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2022