प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मॉरीशस में पवित्र गंगा तालाब का दौरा किया। उन्होंने पवित्र स्थल पर पूजा-अर्चना की और त्रिवेणी संगम से लाए पवित्र जल का इसमें विसर्जन किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाकुंभ मेले से पवित्र जल को गंगा तालाब तक लाने की पहल न केवल दोनों देशों के बीच आध्यात्मिक एकता को दर्शाती है, बल्कि उन समृद्ध परंपराओं को संरक्षित करने और पोषित करने की उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है, जो दोनों देशों की साझा सांस्कृतिक संबंधों की नींव हैं।
It was a very emotional feeling to return to Ganga Talao in Mauritius. Standing by its sacred waters, one could feel the deep spiritual connection that transcends borders, binding generations of people to their roots. pic.twitter.com/oUZRPVaxNU
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2025
मॉरीशस में पवित्र गंगा तालाब के दर्शन कर भावविभोर हो गया। इसकी पावन जलधारा के किनारे दोनों देशों के बीच के आध्यात्मिक संबंधों को आसानी से महसूस किया जा सकता है। यह सीमाओं से परे है और हमारी कई पीढ़ियों को उनकी जड़ों से जोड़ता है। pic.twitter.com/pKyOwQ77nq
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2025