प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भूटानी समकक्ष डॉ. लोटे शेरिंग के साथ संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूटान में रुपे कार्ड फेज-2 का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कहा कि भूटान नेशनल बैंक द्वारा जारी रुपे कार्ड का उपयोग एटीएम से एक लाख रुपये और प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल्स पर 20 लाख रुपये तक लेनेदेन में किया जा सकता है। पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रगति पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।