प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से, विशेषकर युवाओं से सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया है। पर्यटन मंत्रालय सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता शुरू कर रहा है।
इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य स्थानीय कला, संस्कृति और जीवन शैली को संरक्षित करने एवं उन्हें बढ़ावा देने वाले गांवों का सम्मान करना है।
पर्यटन मंत्रालय के एक ट्वीट थ्रेड का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“मैं आप सभी से, विशेष रूप से युवाओं से भारत की महान पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करने के इस अनूठे प्रयास में भाग लेने का आग्रह करता हूं।
https://www.rural.tourism.gov.in/best-rural-village-competition.html”
I urge you all, particularly youngsters to take part in this unique endeavour to showcase India’s great tourism potential. https://t.co/vCYiFlZUrV https://t.co/InsX62JX2i
— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2023