प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को समर्पित कार्यों का उद्घाटन करेंगे और 52,250 करोड़ रुपये से अधिक राशि की बहु विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
परियोजनाओं में स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र सम्मिलित हैं
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ओखा मुख्य भूमि और बेयत द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का समर्पण करेंगे
यह भारत का सबसे लंबा केबल सेतु है
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलागिरी को एम्स समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 200 से अधिक स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की 21 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नई मुंद्रा-पानीपत पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 और 25 फरवरी, 2024 को गुजरात का दौरा करेंगे। 25 फरवरी को प्रात: 7:45 बजे बेयत द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। पूजा के बाद सुबह 8:25 बजे सुदर्शन सेतु का दौरा करेंगे। इसके बाद वह सुबह साढ़े नौ बजे द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे।

दोपहर लगभग 1 बजे, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारका में 4150 करोड़ रुपये से अधिक राशि की बहु विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

इसके बाद साढ़े तीन बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) राजकोट जाएंगे। 4:30 बजे, प्रधानमंत्री राजकोट के रेसकोर्स मैदान में 48,100 करोड़ रुपये से अधिक राशि की बहु विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारका में

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारका में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में, लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ओखा मुख्य भूमि और बेयत द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह लगभग 2.32 किलोमीटर का देश का सबसे लंबा केबल पुल है।

सुदर्शन सेतु एक अद्वितीय डिजाइन को प्रदर्शित करता है, जिसमें दोनों तरफ श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सुसज्जित एक पैदलपथ है। इसमें पैदलपथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल भी स्थापित किए गए हैं, जिससे एक मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है। यह सेतु परिवहन को सुगम करेगा और द्वारका एवं बेयत-द्वारका मार्ग के बीच यात्रा करने वाले भक्तों के समय में काफी कमी करेगा। सेतु के निर्माण से पूर्व तीर्थयात्रियों को बेयत द्वारका तक पहुंचने के लिए नौका परिवहन पर निर्भर रहना पड़ता था। यह प्रतिष्ठित सेतु देवभूमि द्वारका के प्रमुख पर्यटक आकर्षण के रूप में भी कार्य करेगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वाडिनार में पाइपलाइन परियोजना समर्पित करेंगे जिसमें वर्तमान अपतटीय लाइनों को बदलना, वर्तमान पाइपलाइन एंड मैनिफोल्ड (पीएलईएम) को छोड़ना और पूरे सिस्टम (पाइपलाइन, पीएलईएम और इंटरकनेक्टिंग लूप लाइन) को समीपस्थ नए स्थान पर स्थानांतरित करना शामिल है। वे राजकोट-ओखा, राजकोट-जेतलसर-सोमनाथ और जेतलसर-वांसजालिया रेल विद्युतीकरण परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-927D के धोराजी-जामकंडोर्ना-कलावड खंड के चौड़ीकरण की आधारशिला रखेंगे। इनमें जामनगर में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र; सिक्का थर्मल पावर स्टेशन, जामनगर में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली की स्थापना शामिल है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राजकोट में

राजकोट में आयोजित सार्वजनिक समारोह में, प्रधानमंत्री 48,100 करोड़ रुपये से अधिक राशि की बहु विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और आधारशिला रखेंगे, जिसमें स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश में तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, राजकोट (गुजरात), बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) और मंगलागिरि (आंध्र प्रदेश) में पांच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 23 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 11,500 करोड़ रुपये से अधिक राशि के 200 से अधिक स्वास्थ्य देखभाल अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पुदुचेरी के कराईकल में जवाहरलाल स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (जिपमेर) के मेडिकल कॉलेज और पंजाब के संगरूर में पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) के 300 बिस्तरों वाले सैटेलाइट सेंटर का समर्पण करेंगे। वे यानम, पुडुचेरी में जिपमेर की 90 बिस्तरों वाली मल्टी स्पेशलिटी कंसल्टिंग यूनिट, चेन्नई में नेशनल सेंटर फॉर एजिंग, बिहार के पूर्णिया में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की 2 फील्ड इकाइयां, जिनके नाम हैं केरल के अलप्पुझा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी केरल इकाई और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्यूबरकुलोसिस (एनआईआरटी): तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में नई समग्र टीबी अनुसंधान सुविधा का उद्घाटन शामिल हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिसमें पंजाब के फिरोजपुर में पीजीआईएमईआर के 100 बिस्तरों वाले सैटेलाइट सेंटर, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नए मेडिकल कॉलेज भवन, इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में क्रिटिकल केयर ब्लॉक, झारखंड के कोडरमा और डुमका मे सहित अन्य में नर्सिंग महाविद्यालय शामिल हैं।

इनके अलावा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और प्रधान मंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 115 परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और आधारशिला भी रखेंगे। इनमें पीएम-एबीएचआईएम के तहत 78 परियोजनाएं (गंभीर चिकित्सा ब्लॉक की 50 इकाइयां, एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं की 15 इकाइयां, ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों की 13 इकाइयां), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र, मॉडल अस्पताल, ट्रांजिट हॉस्टल आदि जैसी विभिन्न परियोजनाओं की 30 इकाइयाँ शामिल हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पुणे में 'निसर्ग ग्राम' नामक राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें प्राकृतिक चिकित्सा मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ बहु-विषयक अनुसंधान और विस्तार केंद्र के साथ 250 बिस्तरों वाला अस्पताल शामिल है। इसके अलावा, वह हरियाणा के झज्जर में क्षेत्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें शीर्ष स्तर की योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की लगभग 2280 करोड़ रूपये की 21 परियोजनाओं का उद्घाटन और इन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली परियोजनाओं में पटना (बिहार) और अलवर (राजस्थान) में 2 मेडिकल कॉलेज और अस्पताल शामिल हैं। कोरबा (छत्तीसगढ़), उदयपुर (राजस्थान), आदित्यपुर (झारखंड), फुलवारी शरीफ (बिहार), तिरुपुर (तमिलनाडु), काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) और छत्तीसगढ़ में रायगढ़ और भिलाई में 8 अस्पताल और राजस्थान के नीमराना, आबू रोड और भीलवाड़ा में 3 औषधालय शामिल हैं। अलवर, बहरोड़ और सीतापुरा (राजस्थान), सेलाकुई (उत्तराखंड), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), कोराट्टी और नवाइकुलम (केरल) और पायडीभीमावरम (आंध्र प्रदेश) में 8 स्थानों पर ईएसआई औषधालय का भी उद्घाटन किया जाएगा।

क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन में वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिसमें 300 मेगावाट भुज-द्वितीय सौर ऊर्जा परियोजना सहित ग्रिड कनेक्टेड 600 मेगावाट सौर पीवी विद्युत परियोजना; खावड़ा सौर ऊर्जा परियोजना; 200 मेगावाट की दयापुर-II पवन ऊर्जा परियोजना शामिल हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9000 करोड़ रुपये से अधिक राशि की न्यू मुंद्रा-पानीपत पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इस 8.4 एमएमटीपीए की स्थापित क्षमता वाली 1194 किलोमीटर लंबी मुंद्रा-पानीपत पाइपलाइन को गुजरात तट पर मुंद्रा से हरियाणा के पानीपत में इंडियन ऑयल की रिफाइनरी तक कच्चे तेल के परिवहन के लिए शुरू किया गया था।

क्षेत्र में सड़क और रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सुरेंद्रनगर-राजकोट रेल लाइन के दोहरीकरण, पुराने एनएच-8इ के भावनगर-तलाजा (पैकेज-I) को चार लेन का बनाना, एनएच-751 का पिपली-भावनगर (पैकेज-I) का समर्पण करेंगे। इसके अलावा एनएच-27 के सामाखियाली से संतालपुर खंड तक छह लेन की पक्की सड़क की आधारशिला भी रखेंगे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait

Media Coverage

When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंर्तगत 23 दिसंबर को केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
December 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।