प्रधानमंत्री बिहार में करीब 12,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे
क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखेंगे
परियोजना का विशेष फोकस: सड़क और रेल कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री पाइप्ड नेचुरल गैस के प्रावधान के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा ढांचे को मजबूत करने के लिए परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
एक अनूठी पहल के तहत प्रधानमंत्री देश भर के रेलवे स्टेशनों पर 18 जन औषधि केन्द्रों का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 नवम्बर को बिहार का दौरा करेंगे। वह दरभंगा जाएंगे और सुबह 10:45 बजे बिहार में लगभग 12,100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और देश को समर्पित करेंगे।

क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के हिस्से के रूप में, प्रधानमंत्री दरभंगा में 1260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले एम्स की आधारशिला रखेंगे। इसमें सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल/आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं होंगी। यह बिहार और इसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों को तृतीयक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा।

परियोजनाओं का विशेष ध्यान सड़क और रेल दोनों क्षेत्रों में नई परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री बिहार में लगभग 5,070 करोड़ रुपये की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

वह राष्ट्रीय राजमार्ग-327ई के चार लेन वाले गलगलिया-अररिया खंड का उद्घाटन करेंगे। यह गलियारा पूर्वी-पश्चिमी गलियारे (एनएच-27) पर अररिया से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के गलगालिया तक एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा। वह एनएच-322 और एनएच-31 पर दो रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री बंधुगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग-110 पर एक प्रमुख पुल का उद्घाटन करेंगे, जो जहानाबाद को बिहारशरीफ से जोड़ेगा।

प्रधानमंत्री आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें रामनगर से रोसरा तक पक्की सड़क के साथ दो-लेन सड़क, बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा से एनएच-131ए का मनिहारी खंड, हाजीपुर से महनार और मोहिउद्दीन नगर होते हुए बछवाड़ा तक, सरावन-चकाई खंड शामिल हैं। वह एनएच-327ई पर रानीगंज बाईपास, एनएच-333ए पर कटोरिया, लखपुरा, बांका और पंजवारा बाईपास और एनएच-82 से एनएच-33 तक चार लेन की लिंक रोड का भी शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री 1740 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह बिहार के औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की सोननगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे।

वह 1520 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाएं भी देश को समर्पित करेंगे। इनमें झंझारपुर-लौकाहा बाजार रेल खंड, दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन का गेज परिवर्तन शामिल है, जिससे दरभंगा जंक्शन रेलवे पर रेल यातायात की भीड़ कम हो जाएगी। रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजनाओं से बेहतर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मिलेगी।

प्रधानमंत्री झंझारपुर-लौकाहा बाजार खंड पर ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस खंड में एमईएमयू ट्रेन सेवाएं शुरू होने से आसपास के कस्बों और शहरों में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी।

प्रधानमंत्री भारत के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र देश को समर्पित करेंगे। इससे यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर सस्ती दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। यह जेनेरिक दवाओं की स्वीकृति और जागरूकता को भी बढ़ावा देगा, जिससे स्वास्थ्य देखभाल पर समग्र व्यय में कमी आएगी।

प्रधानमंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 4,020 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न पहलों की आधारशिला रखेंगे। घरों तक पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) पहुंचाने और वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों को स्वच्छ ऊर्जा विकल्प प्रदान करने के दृष्टिकोण के अनुरूप प्रधानमंत्री, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बिहार के पांच प्रमुख जिलों दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी और शिवहर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क के विकास की आधारशिला रखेंगे। वह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बरौनी रिफाइनरी की बिटुमेन विनिर्माण इकाई की आधारशिला भी रखेंगे, जो स्थानीय स्तर पर बिटुमेन का उत्पादन करेगी, जिससे आयातित बिटुमेन पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s organic food products export reaches $448 Mn, set to surpass last year’s figures

Media Coverage

India’s organic food products export reaches $448 Mn, set to surpass last year’s figures
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने तेल क्षेत्र (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1948 में प्रस्तावित संशोधनों के पारित होने की सराहना की
December 03, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यसभा में तेल क्षेत्र (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1948 में प्रस्तावित संशोधनों के पारित होने की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कानून है, जो ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देगा और समृद्ध भारत में भी योगदान देगा।

एक्स पर किए गए केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के एक पोस्ट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने लिखा:

“यह एक महत्वपूर्ण कानून है, जो ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देगा और समृद्ध भारत में भी योगदान देगा।”