प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर, 2023 को शाम लगभग 5 बजे ग्वालियर में 'सिंधिया स्कूल' के 125वें संस्थापक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री स्कूल में 'बहुउद्देशीय खेल परिसर' की आधारशिला रखेंगे और प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों और शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों को स्कूल का वार्षिक पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस अवसर पर वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
सिंधिया स्कूल की स्थापना 1897 में हुई थी और यह ऐतिहासिक ग्वालियर किले के ऊपर स्थित है।