प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर सांय 6:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक शिखर सम्मेलन (वैभव) का उद्घाटन करेंगे।
वैभव शिखर सम्मेलन विदेशी और स्थानिक भारतीय शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों का एक वैश्विक वर्चुअल शिखर सम्मेलन है और इसका आयोजन 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक के लिए किया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक विकास के लिए भारत में शैक्षणिक और विज्ञान एवं प्रौदयोगिकी आधार को मजबूत बनाने के लिए एक सहयोगी तंत्र पर विचार-विमर्श हेतु दुनिया भर के शैक्षणिक संस्थानों और अनुसंधान एवं विकास संगठनों में शामिल भारतीय मूल के दिग्गजों को एक मंच पर लाना है।
उद्घाटन के पश्चात, एक ऑनलाइन विचार-विमर्श सत्र का आयोजन किया जाएगा। इस पहल में विदेशी विशेषज्ञों और भारतीय समकक्षों के बीच वेबिनार, वीडियो कॉन्फ्रेंस आदि के माध्यम से एक माह तक चलने वाली श्रृंखला में कई स्तरों पर किए जाने वाले वार्तालाप सत्र शामिल हैं। शिखर सम्मेलन में 55 देशों के 3000 से अधिक भारतीय मूल के प्रवासी शिक्षाविद और वैज्ञानिक एवं 10,000 से अधिक स्थानिक शिक्षाविद और वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। संपूर्ण अक्टूबर माह के दौरान चलने वाले इस शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के नेतृत्व में करीब 200 शैक्षणिक संस्थानों और विज्ञान एवं प्रौदयोगिकी विभागों द्वारा किया जा रहा है।
शिखर सम्मेलन के दौरान, 40 देशों के 1500 से अधिक पैनलिस्ट, 200 अग्रणी भारतीय अनुसंधान और विकास एवं शैक्षणिक संस्थान 200 से अधिक विचार-विमर्श सत्रों में 18 विभिन्न क्षेत्रों और 80 विषयों पर चर्चा करेंगे। इस शिखर सम्मेलन का समापन सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2020 को किया जाएगा।