प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन्माष्टमी की शुभकामनाओं के लिए लता मंगेशकर जी का आभार प्रकट किया है। विख्यात गायिका ने अपने ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी थीं । उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए अपने सुरों से सजा एक गुजराती भजन भी ट्वीट के साथ सम्मिलित किया था।
प्रधानमंत्री ने इसके जवाब में अपने ट्वीट में कहा : "आशीर्वचन के लिए बहुत-बहुत आभार @mangeshkarlataदीदी। आपको भी जन्माष्टमी की अनेकानेक शुभकामनाएं। आपके सुरों से सजा यह भजन मंत्रमुग्ध कर देने वाला है।"
आशीर्वचन के लिए बहुत-बहुत आभार @mangeshkarlata दीदी। आपको भी जन्माष्टमी की अनेकानेक शुभकामनाएं। आपके सुरों से सजा यह भजन मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। https://t.co/jzxQq6OXQr
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021