प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भाग लिया।

सैन्य कमांडरों के तीन दिवसीय सम्मेलन की थीम 'रेडी, रिसर्जेंट, रिलेवेंट' है। इस सम्मेलन के दौरान, सशस्त्र बलों में सामंजस्य और युद्ध-कौशल सहित राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। सशस्त्र बलों की तैयारी और 'आत्मनिर्भरता' हासिल करने की दिशा में सिक्योरिटी इकोसिस्टम में प्रगति की भी समीक्षा की गई।

इस सम्मेलन में तीनों सशस्त्र बलों के कमांडरों और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। सेना, नौसेना और वायु सेना के सैनिकों, नौसैनिकों और वायुसैनिकों के साथ समावेशी व अनौपचारिक बातचीत भी आयोजित की गई, जिन्होंने विचार-विमर्श में योगदान दिया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“मैंने आज भोपाल में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। हमने भारत के सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की।

 

विस्तार में यहां पढ़ें https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1912891

  • Bijoy Debnath May 26, 2023

    🙏🙏
  • Shankar Dutta May 19, 2023

    सुभा रात्रि माननीय भारत श्रेष्ठ। भारतीय संस्कृति में प्रकृति रक्षा के लिए भारतीय ज्ञान विज्ञान सदियों से अभूतपूर्ण भूमिका निभा रहा था , आज भी निभा रहा है , आनेवाले कल भी निभाएगा । ओह भी सुरक्षित सुसंपन्न रख कर , साप भी मरेगा और लाठी भी नहीं टूटेगा । ये हैं नया भारत की ??
  • Shankar Dutta May 18, 2023

    नमस्कार माननीय भारत श्रेष्ठ। देश ने जितनी भी शक्तिशाली लोग बैठे हैं उनको ये तो जरूर पता होगा देश के नाम भारत है और ये नाम को कुई बदल नही पाया और आगे ये नाम बदलेगा नही हो सकता है जिन जिन जगहों की नाम बदला गया ओहि फिर से आपनी अस्तित्य आजाय , ओर ये दिन भी इतनी दूर नहीं जो हम सब ने नही देख सकेंगे , जरूर देखेंगे एबोंग देखना जरूरी है क्यू कि हम ही है जो आनेवाले पीढ़ी से वादा किया और पूरा भी करेंगे । वंदे मातरम्
  • Shankar Dutta May 17, 2023

    नमस्कार माननीय भारत श्रेष्ठ । सत्य बोलना सब से अच्छी बात ये छोटे क्लासो में पढ़ाया जाता है, लेकिन झूठ बोलना महा पाप । ओहि एक बात ज्ञान की है किसी और की जीवन बचाने के लिए एक झूठ केही जन्मों की सच्चाई से भी बड़ी सच्चाई होती हैं । ये प्रकृति की ही वरदान है ।
  • Shankar Dutta May 16, 2023

    नमस्कार , भूलभुलाईया मे फस कर ओहि सोचता है सब कुछ मैं ही किया । लेकिन असलियत तो कुछ और ही ओह समय बताएगा तुम क्या किया और मैं किया क्या ( ॐ नमः भगवते वासुदेवाय नमः)
  • Shankar Dutta May 15, 2023

    नमस्कार माननीय भारत श्रेष्ठ । हम विजय पाने की नहीं विजई की उस मार्ग पर है जहा सभी को सुख संवृद्द्यी की हो । सुभा रात्रि
  • Shankar Dutta May 14, 2023

    सुभा रात्रि माननीय भारत श्रेष्ठ। देश की हर एक नागरिकों को ये पता है की कब कौनसी डे आज है आनेवाले कल कौनसी डे आएगा । लेकिन सनातन वासियों को छोड़ कुई भी धर्म में डे की चिंता नहीं ओह आपनी धर्म को ही देखता है । मेरे कहना ये है आपनी जीवन में कौनसी डे आएगा ये किसी को पता है तो जरूर लिखे और बोले तभी तो ज्ञान की दरवाज़ा खुलेगा । सच्चाई कितनी कड़वी होती हैं ये तो दुनिया जानती है लेकिन खुद को पता नही कड़वी क्या वार मीठी क्या सारे विश्व में एक ही चिंता है कल इस धरती की भविष्य क्या होगा आपनी छोटे छोटे भविष्य क्या करेंगे उस सोच को लेकर ? नया भारत
  • Shankar Dutta May 13, 2023

    करोड़ों लोग प्यासा है लेकिन प्यास बुझाने की क्षमता समुद्र के पास नहीं ?
  • Shankar Dutta May 12, 2023

    नमस्कार माननीय भारत श्रेष्ठ । अब आएगा नया भारत लेफ्ट लिव्राल की अन्त वाली हिसाब लेकर जो नियम् कानून की दुहाई देते उनकी अन्त कपि किताब की अन्त की समय लेकर ? वन्दे मातरम्
  • Shankar Dutta May 11, 2023

    नमस्कार माननीय भारत श्रेष्ठ । हाथ ताली देकर इंसान आपनी खुशी जाहिर करते है लेकिन भूल जाते उस खुशी की मोल में इंसान की खुशी नही ऊपरवाले ने दान दिया है ।
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Visited ‘Mini India’: A Look Back At His 1998 Mauritius Visit

Media Coverage

When PM Modi Visited ‘Mini India’: A Look Back At His 1998 Mauritius Visit
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 11 मार्च 2025
March 11, 2025

Appreciation for PM Modi’s Push for Maintaining Global Relations