प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात की।
दोनों नेताओं ने अपने देशों के बीच हाल में हुए उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के बाद द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति का जायजा लिया।
उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन किया और भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए भविष्य की पहलों का रोडमैप विकसित करने पर सहमति व्यक्त की।
उन्होंने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए।
प्रधानमंत्री ने 2024 में रूस को ब्रिक्स की अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं दीं और भारत के पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।
दोनों नेताओं ने आपसी संपर्क जारी रखने की बात की।