प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।
यूएई के राष्ट्रपति ने भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने इस गर्मजोशी भरे भाव के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि चंद्रयान की सफलता पूरी मानवता, विशेष रूप से वैश्विक दक्षिण के देशों की सफलता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अगले महीने जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत में उनका स्वागत करने के प्रति उत्सुक हैं।