उत्तराखंड में सिल्कयारा टनल में फंसे श्रमिकों की सकुशल वापसी के बाद उनका उत्साह और मनोबल बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने उनसे आत्मीय बातचीत की। उनके अटूट साहस और धैर्य की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने विपरीत परिस्थितियों में मानवता की अदम्य भावना का प्रदर्शन करने वाले श्रमिकों को सामूहिक शक्ति का प्रतीक बताया।
कृतज्ञता से भरी हुई श्रमिकों की आवाजों ने प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व और उनके बचाव के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के प्रति गहरी सराहना व्यक्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपने दृढ़ विश्वास को दोहराया और संकट के कठिनतम दौर में कायम रहे अपने उत्साह की पुष्टि की। सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए श्रमिकों ने उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने श्रमिकों से कहा कि उन सब पर बाबा केदारनाथ तथा बद्रीनाथ भगवान की कृपा रही और सब लोग सकुशल निकल कर बाहर आ गए। उन्होंने पूरे बचाव अभियान के दौरान उन्हें मिलने वाले नियमित अपडेट को रेखांकित किया। पीएम ने इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान श्रमिकों के परिवारों के धैर्य और अटूट समर्थन की प्रशंसा की।