प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मैसुरु दशहरा उत्सव के दृश्य साझा किए हैं और मैसूर के लोगों की अपनी संस्कृति और विरासत को सुंदर तरीके से संरक्षित करने की प्रतिबद्धता की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने 2022 योग दिवस के अवसर पर मैसुरु अपनी सबसे हाल की यात्रा की स्मृतियों के बारे में बताया।
एक नागरिक के ट्वीट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;
“मैसुरु दशहरा शानदार है। मैं मैसूर के लोगों की उनकी संस्कृति और विरासत को इतनी खूबसूरती से संरक्षित करने के लिए सराहना करता हूं। मेरे पास अपनी मैसुरु यात्रा की यादें हैं, जो सबसे हाल ही में 2022 योग दिवस के दौरान हुई थी।”
Mysuru Dasara is spectacular. I commend the people of Mysuru for preserving their culture and heritage so beautifully. I have fond memories of my Mysuru visits, the most recent one being during 2022 Yoga Day. https://t.co/2jynlJav6f
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2022