प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नारी शक्ति को नमन करते हुए कहा है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में वे जहाँ भी गए, माताओ, बहनों और बेटियों द्वारा दिखाए गए उत्साह से अभिभूत हो गए थे। श्री मोदी ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने उनमें जिस उर्जा का प्रवाह किया है, वह अमृत काल के संकल्पों को और अधिक मजबूत करने जा रही है।
एक एक्स पोस्ट में, प्रधान मंत्री ने कहा;
“नारी शक्ति को नमन!
बाबा विश्वनाथ की नगरी में आज जहां भी गया, वहां माताओं-बहनों और बेटियों का जिस प्रकार का उत्साह दिखा, वह अभिभूत कर गया। नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने हमारे इन परिवारजनों के भीतर जो ऊर्जा भरी है, वो अमृतकाल के संकल्पों को और दृढ़ करने वाली है।”
नारी शक्ति को नमन!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2023
बाबा विश्वनाथ की नगरी में आज जहां भी गया, वहां माताओं-बहनों और बेटियों का जिस प्रकार का उत्साह दिखा, वह अभिभूत कर गया। नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने हमारे इन परिवारजनों के भीतर जो ऊर्जा भरी है, वो अमृतकाल के संकल्पों को और दृढ़ करने वाली है। pic.twitter.com/gROjvJQppy