प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और नैनीताल के मतदाताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस विजय संकल्प सभा में शामिल होने के लिए लोगों की भारी भीड़, उत्तराखंड के दूर-दराज के इलाकों से पहुंची थी। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने नैनीताल की प्राचीन तपोभूमि और सभी उत्तराखंड वासियों के साथ, स्वाधीनता संग्राम के अमर शहीद सरदार ऊधम सिंह जी को नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र रक्षा के लिए उत्तराखंड के लोगों के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।
उत्तराखंड में चुनाव की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस अमृतकाल में उत्तराखंड और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का अवसर मिला है। इसलिए इस बार का ये चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। ये चुनाव अगले 25 साल की बुनियाद को मजबूत करेगा। नींव जितनी मजबूत होती है, उतनी ही मजबूत इमारत भी बनती है।”
उत्तराखंड में तेजी से सड़कों और रेल परियोजनाओं के विकास का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज डबल इंजन की सरकार चार धाम को दिव्य और भव्य बना रही है, चार धाम के लिए ऑल वेदर कनेक्टिविटी बना रही है। 2007 से 2014 के दौरान उत्तराखंड में सड़कें बनाने के लिए केवल 28 सौ करोड़ रुपये दिए गए। 2014 के बाद 7 सालों में हमारी सरकार ने उत्तराखंड में सड़कों और हाइवेज के लिए करीब 33 हजार करोड़ से भी ज्यादा रुपये दिये हैं। यानी, 10 गुने से भी ज्यादा! यूपीए की 10 साल की सरकार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3800 किलोमीटर ग्रामीण सडकें बनाईं गईं। जबकि 2014 के बाद सिर्फ सात सालों में 13,500 किलोमीटर सड़कों का काम पूरा हुआ है। डबल इंजन सरकार 'चार धाम रोड प्रोजेक्ट' के लिए 12 हजार करोड़ रुपए दे चुकी है, 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वहीं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन पर सैकड़ों करोड़ रुपए सरकार ने खर्च किए हैं।”
उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ाने के लिए सरकार की तैयारियों पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “नैनीताल सहित पूरे उत्तराखंड के पर्यटन और तीर्थाटन उद्योग को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से बहुत बल मिलेगा। उत्तराखंड से दिल्ली की दूरी बहुत कम हो रही है। इस बजट में भी उत्तराखंड के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को और बल दिया गया है। पर्वतमाला प्रोजेक्ट से उत्तराखंड की सड़कें और आधुनिक होने वाली है। यहां के महत्वपूर्ण तीर्थों, मंदिरों और पर्यटक स्थलों को रोपवे से जोड़ने पर स्थानीय लोगों को सुविधा भी मिलेगी और रोजगार भी मिलेगा। नैनीताल के नजदीक के हनुमान गढ़ी मन्दिर को भी रोपवे से जोड़ने पर विचार चल रहा है। हेमकुंड साहब में भी रोपवे बनेगा। वैली ऑफ फ्लावर्स आने-जाने में भी इससे सुविधा होगी।”
पीएम मोदी ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा, “हर वर्ग और संप्रदाय के लिए, देश की पहली राष्ट्रीय डिजिटल यूनिवर्सिटी की घोषणा बजट में की गई है। इस डिजिटल यूनिवर्सिटी का बड़ा लाभ उत्तराखंड जैसे पहाड़ी प्रदेश को होगा। अच्छी पढ़ाई के लिए बड़े शहरों में जाने की मजबूरी इससे कम होगी। यही तो 21वीं सदी की नई सोच और अप्रोच है। यही नहीं मेडिकल सीटों में भी कई गुणा बढ़ोतरी की गई है। उत्तराखंड में भी मेडिकल कॉलेज का विस्तार किया जा रहा है। पहले ऋषिकेश को एम्स की सौगात मिली, अब एम्स जैसा इलाज ऊधमसिंह नगर में भी मिलेगा। कांग्रेस और बीजेपी के काम में इसे स्पष्ट अंतर को आज उत्तराखंड का युवा समझ रहा है। इसलिए वो डबल इंजन की सरकार को भारी समर्थन दे रहा है।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा पर अटूट विश्वास की वजह से ही, उत्तराखंड विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड के विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सरकार जल-जीवन मिशन के जरिए हर घर जल पहुंचा रही है। आज प्रदेश के लाखों घरों तक पाइप से पानी पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तेजी से गरीबों के लिए घर भी बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का मुफ्त इलाज हो रहा है। डबल इंजन की सरकार का मंत्र है- 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास'। हम सबको लेकर काम करते हैं और सबके लिए काम करते हैं।“
पीएम मोदी ने किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर बात करते हुए छोटे किसानों का खास तौर पर जिक्र किया, उन्होंने कहा,” पहले पहाड़ों के छोटे किसानों के बारे में सोचा भी नहीं जाता था। लेकिन आज पीएम-किसान निधि के तहत दिया गया पैसा सीधा हर किसान के खाते में पहुंच रहा है। जब कृषि इनफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होता है और नए क्लस्टर बनाए जाते हैं, तो इस बात का ख्याल रखा जाता है कि उसका लाभ पहाड़ के किसानों को भी मिले। इस बजट में नेचुरल खेती के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। गंगा जी के दोनों किनारों पर 5 किलोमीटर के दायरे में केमिकल फ्री खेती के लिए बड़े स्तर पर नई शुरुआत की जा रही है। इसका लाभ उत्तराखंड के किसानों को विशेष रूप से होने वाला है।”
अपने संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वो तपोभूमि है जहां पूरी दुनिया से लोग सिद्धि के लिए आते हैं। जब अच्छे संकल्प से कोई यज्ञ होता है तो कुछ छल-छलावे वाली शक्तियां उसमें बाधा डालने की फिराक में भी रहती हैं। इनके मंसूबों को हमें पूरा नहीं होने देना है। हमें उत्तराखंड के विकास का यज्ञ पूर्ण सिद्धि तक ले जाना है। यही संकल्प लेकर 14 तारीख को घर से निकलना है। पहले मतदान, फिर जलपान, ये मंत्र ध्यान रखना है।
ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
ये चुनाव, अगले 25 साल की बुनियाद को मजबूत करेगा।
नींव जितनी मजबूत होती है, उतनी ही मजबूत इमारत भी बनती है: PM @narendramodi
इन चुनावों में आपके सामने कुछ अन्य दल भी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
कुछ दल ऐसे हैं जिन्होंने बरसों तक उत्तराखंड से दुश्मनी निकाली और कुछ दल ऐसे हैं जो उत्तराखंड को तबाह करने की नीयत से यहां आए हैं: PM @narendramodi
इतने सालों तक उत्तर प्रदेश में इनकी सरकार रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
तब उत्तराखंड यूपी का ही हिस्सा हुआ करता था।
लेकिन उस समय भी केदारधाम की, बद्रीधाम की, गंगोत्री, यमुनोत्री की याद नहीं आई।
इन्हें कभी समझ ही नहीं आया कि उत्तराखंड के लोगों को कनेक्टिविटी के अभाव में कितनी मुश्किल होती है: PM
कांग्रेस की नीयत और निष्ठा क्या है, इसका अनुमान इनके चुनाव कैंपेन से, इनके नारों से लगाया जा सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
दिल्ली में ये अनेक दशकों तक सत्ता में रहे, इनके नेता यहां सैर-सपाटे के लिए आते रहे।
लेकिन तब इनको चार धाम की याद नहीं आई: PM @narendramodi
इनको चार काम आते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
पहला काम – ये जो भी करेंगे वो एक परिवार के हित के लिए करेंगे।
दूसरा काम – ये जो भी करेंगे उसमें भ्रष्टाचार होगा ही होगा।
तीसरा काम – ये तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे, योजनाओं में भेदभाव करेंगे।
चौथा काम - बरसों तक परियोजनाओं को लटकाकर रखेंगे: PM
इस बजट में भी उत्तराखंड के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को और बल दिया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
पर्वतमाला प्रोजेक्ट से उत्तराखंड की सड़कें और आधुनिक होने वाली है।
यहां के महत्वपूर्ण तीर्थों, मंदिरों और पर्यटक स्थलों को रोपवे से जोड़ने पर स्थानीय लोगों को सुविधा भी मिलेगी और रोज़गार भी मिलेगा: PM
ये लोग जिस यूनिवर्सिटी की बात कर रहे हैं, ये उनकी तुष्टिकरण की राजनीति का जीता-जागता सबूत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
लेकिन कांग्रेस तुष्टिकरण की अपनी आदत को छोड़ना ही नहीं चाहती: PM @narendramodi
जितनी ताकत से हम 21वीं सदी की तरफ बढ़ना चाहते हैं, काँग्रेस उतनी ही ताकत से 20वीं सदी में देश और उत्तराखंड को धकेल रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
ज़रा इनके वादों और इनके इरादों को तो देखिए, ये उत्तराखंड को कहां ले जाना चाहते हैं।
ये देवभूमि में क्या करना चाहते हैं? - PM @narendramodi
हम मेडिकल सीटों में भी लगातार कई गुणा बढ़ोतरी कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
यहां उत्तराखंड में भी मेडिकल कॉलेज का विस्तार कर रहे हैं।
अब यहां ऋषिकेश एम्स के अलावा एक सैटेलाइट सेंटर भी शुरु हो रहा है।
इस पूरे क्षेत्र को इससे इलाज की बहुत बेहतर सुविधा होगी: PM @narendramodi
कांग्रेस ने उत्तराखंड को प्रोत्साहित करने के बजाय कदम-कदम पर हतोत्साहित ही किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
यहां की चुनौतियों, यहां की समस्याओं का बहाना बनाते हुए ये उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा देने से बचते रहे।
दशकों तक इन्होंने उत्तराखंड के सपनों, यहां की आकांक्षाओं को कुचला है: PM @narendramodi
पहले देश में जब किसानों की बात होती थी तो राजनैतिक चश्मे से होती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 8, 2022
पहाड़ों के छोटे किसानों के बारे में सोचा भी नहीं जाता था।
लेकिन आज जब सरकार पीएम-किसान निधि देती है, तो वो हर किसान के खाते में पहुँचती है: PM @narendramodi