प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और स्वीडन राष्ट्र के प्रधानमंत्री महामहिम स्टीफन लोफवेन ने आज एक आभासी शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जहां उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों और आपसी हित के अन्य क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 3 मार्च को हुए हिंसक हमले के मद्देनजर स्वीडन के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रथम भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के लिए 2018 में स्वीडन की अपनी यात्रा और दिसंबर, 2019 में स्वीडन के राजा और महारानी की भारत यात्रा को प्रेमपूर्वक याद किया।
दोनों नेताओं ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि भारत और स्वीडन के बीच लंबे समय से चले आ रहे घनिष्ठ संबंध लोकतंत्र, कानून के शासन, बहुलवाद, समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के प्रति सम्मान के साझा मूल्यों पर आधारित हैं। उन्होंने बहुपक्षीय, नियमों पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था, आतंकवाद का मुकाबला करने और शांति एवं सुरक्षा के लिए काम करने के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। उन्होंने यूरोपीय संघ और यूरोपीय संघ के देशों के साथ भारत की बढ़ती साझेदारी को भी रेखांकित किया।
दोनों नेताओं ने भारत और स्वीडन के बीच जारी व्यापक जुड़ाव की समीक्षा की और 2018 में प्रधानमंत्री श्री मोदी की स्वीडन यात्रा के दौरान स्वीकृत संयुक्त कार्य योजना और संयुक्त नवाचार साझेदारी के कार्यान्वयन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इन साझेदारियों के तहत आने वाले विषयों में और अधिक विविधता लाने के तरीकों की तलाश की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल होने के स्वीडन के फैसले का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने भारत - स्वीडन संयुक्त पहल की बढ़ती सदस्यता - लीडरशिप ग्रुप ऑन इंडस्ट्री ट्रांजिशन (लीडआईटी), जिसे सितंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के दौरान न्यूयॉर्क में लॉन्च किया गया था, का उल्लेख किया।
दोनों नेताओं ने टीकाकरण अभियान सहित कोविड-19 की स्थिति पर भी चर्चा की और सभी देशों में टीकों तक तत्काल और सस्ती पहुंच प्रदान करके वैक्सीन इक्विटी की जरूरत पर बल दिया।
COVID-19 से स्वीडन में हुई जनहानि के लिए मेरी ओर से और पूरे भारत की ओर से हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करना चाहता हूँ: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2021
स्वीडन में परसों हुए हिंसक हमले के लिए भी, मैं सभी भारतीय नागरिकों की ओर से स्वीडन के लोगों के साथ solidarity व्यक्त करना चाहता हूँ।
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2021
हमले में घायल लोग शीघ्र ही पूरी तरह recover होंगे, यही हमारी कामना है: PM @narendramodi
हमने अब तक लगभग 50 देशों को ‘Made in India’ vaccines भी उपलब्ध कराई हैं।
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2021
और आने वाले दिनों में और भी अनेक देशों को vaccines की supply करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं: PM @narendramodi
Democracy, human rights, rule of law, equality, freedom, justice जैसी shared values हमारे संबंधों और आपसी सहयोग को मजबूती देते हैं।
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2021
Climate change का महत्वपूर्ण मुद्दा हम दोनों देशों के लिए एक प्राथमिकता है और हम इस पर आपके साथ काम करना चाहेंगे: PM @narendramodi
पिछले पांच सालों में हमारी renewable power क्षमता 162 percent बढ़ी है।
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2021
और हमने 2030 तक 450 गीगावाट renewable energy लगाने का target रखा है।
LED lights के इस्तेमाल को बढ़ावा देने से हम 38 million tons carbon dioxide emissions बचा रहें हैं: PM @narendramodi