जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और जापान के बीच आर्थिक साझेदारी में प्रगति का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा, "जापान, भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। भारत-जापान, मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर 'वन टीम-वन प्रोजेक्ट' के रूप में काम कर रहे हैं। जापान अगले पांच वर्षों में भारत में 5 ट्रिलियन येन या 3.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
इस सन्दर्भ में भारत-जापान partnership को और गहन करना सिर्फ दोनों देशों के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है।
— PMO India (@PMOIndia) March 19, 2022
इससे Indo-Pacific क्षेत्र और पूरे विश्व के स्तर पर भी peace, prosperity और stability को प्रोत्साहन मिलेगा: PM @narendramodi
Dedicated Freight Corridor और Mumbai-Ahmedabad High Speed Rail जैसे हमारे flagship projects में जापान का सहयोग उल्लेखनीय रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) March 19, 2022
हम इस योगदान के लिए आभारी हैं।
Mumbai-Ahmedabad High Speed Rail प्रोजेक्ट में अच्छी प्रगति हो रही है: PM @narendramodi
आज भारत “Make in India for the world” के लिए असीम संभावनाएं प्रस्तुत करता है।
— PMO India (@PMOIndia) March 19, 2022
इस संदर्भ में Japanese companies बहुत समय से एक प्रकार से हमारी brand ambassadors रही हैं: PM @narendramodi
हमारी Clean Energy Partnership इस दिशा में लिया गया एक निर्णायक कदम साबित होगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 19, 2022