उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान भाजपा के फिर से सत्ता में लौटने की ओर इशारा करता है: पीएम मोदी
इस साल होली 10 मार्च को मनाई जाएगी, जब हम राज्य में सत्ता बरकरार रखेंगे: कानपुर देहात में पीएम मोदी
कानपुर देहात में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में फिर परिवारवाद की हार होगी।

पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कानपुर देहात के अकबरपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। पीएम मोदी ने भी जनसभा में आए लोगों के उत्साह की सराहना की। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के पहले और दूसरे चरण के मतदान के ट्रेंड और गोवा में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार द्वारा भारतीय लोकतंत्र को तार-तार करने वाले बयान की भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य और जनहित में चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में चल रही लहर के बारे में कहा, “उत्तर प्रदेश में पहले चरण में हुई वोटिंग और दूसरे चरण के आए ट्रेंड ने चार बातें साफ कर दी है। पहला, भाजपा की सरकार फिर से आ रही है, दूसरा, हर जाति और हर वर्ग के लोग बिना किसी भ्रम में पड़े एकजुट होकर यूपी के तेज विकास के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट कर रह हैं। तीसरा, हमारी माताओं-बहनों और बेटियों ने बीजेपी की जीत का झंडा खुद उठा लिया है और चौथा, मेरी मुस्लिम बहनें, चुपचाप बिना किसी शोर-शराबे के मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही है।” उन्होंने कहा, “यूपी के लोगों ने 2014, 2017 और 2019 में हराने के बाद अब 2022 में एक बार फिर घोर परिवारवादियों को हराने का मन बना लिया है। ये लोग हर बार एक नए पार्टनर के साथ चुनाव में आते है। नए साथी के कंधों के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं। और चुनाव के बाद धक्का मारकर निकाल देते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जो इतनी जल्दी-जल्दी अपना साथी बदलते हैं वे राज्य की जनता का क्या साथ निभाएंगे, आपका भला क्या करेंगे।“

देश को बांटने और लोकतंत्र पर चोट करने वालों के प्रति देशवासियों और लोकतंत्र की रक्षा करने वाली संस्थाओं को सचेत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज गोवा में चुनाव हो रहा है तो मैं देश के मतदाताओं को एक बात से अवगत कराना चाहता हूं। पहली बार चुनाव लड़ रहे टीएमसी पार्टी के एक नेता से जब पूछा गया कि यहां आपकी पार्टी का कोई वजूद तो है नहीं, आप यहां चुनाव लड़ने क्यों आए हो, अपने इंटरव्यू में उन्होंने जो जवाब दिया, इलेक्शन कमीशन के लिए भी गौर करने जैसा है, हिंदूस्तान के मतदाताओं को भी गौर करने जैसा है और मेरे उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को भी गौर करने जैसा है। बंगाल की टीएमसी पार्टी जो गोवा में चुनाव लड़ने गई है। वो कहती है हमने तो उस पार्टी से इसलिए गठबंधन किया है क्योंकि हम गोवा में हिंदू वोटों को बांटना चाहते हैं। आप देखिए ये हिम्मत, क्या ये लोकतंत्र है, सेक्यूलरजिज्म है क्या? आप खुलेआम कहें हम हिंदू वोटों को बांटना चाहते हैं तो आप किसके वोट इकट्ठा करना चाहते हैं? क्या ये भाषा लोकतंत्र की है? मैं गोवा के मतदाताओं को कहना चाहता हूं। ये मौका है इस प्रकार की राजनीति को दफना देने का।“

 

अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब का कल्याण और  उसका सशक्तिकरण भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डबल इंजन सरकार ने सालों से चल रहे फर्ज़ी राशन के खेल को ही खत्म कर दिया। आज यूपी के करोड़ों नागरिकों को मुफ्त राशन का डबल बेनिफिट मिल रहा है। तभी तो 100 साल की सबसे बड़ी महामारी में भी देश के हर गरीब का चूल्हा जलता रहा। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना भी उनकी मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का काम कैसा होता है, ये गरीबों के पक्के आवास की योजना में भी दिखता है। योगी जी की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में 34 लाख पक्के घर गरीब को दिए गए। इसमें से 13 लाख घर दलित भाई-बहनों को मिले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव, सब के हितों की रक्षा में जुटी है। जन-धन बैंक खाता खुलना हो, मुद्रा योजना हो या स्वयं सहायता समूहों को बिना गारंटी फंड देना हो, सबसे अधिक लाभ महिलाओं को हुआ है। उन्होंने कहा कि आज देश की हर मुस्लिम बहन-बेटी के पास तीन तलाक के खिलाफ कानून की जो सुरक्षा गारंटी है, वह बेजीपी सरकार ने ही दी है। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद, यूपी की हजारों बेटियों का घर तबाह होने से बचा है।

किसानों के कल्याण की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “छोटे किसानों की चिंता पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर रही है। हमने छोटे किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, उनके बैंक खाते में सीधे पैसा भेजना शुरू किया। हमने फसल बीमा के नियमों में बदलाव किया, उनके लिए विशेष पेंशन योजना शुरू की। हम किसान क्रेडिट कार्ड के दायरों को बढ़ाकर के पशुपालकों और मछली पालन करने वालों को उससे जोड़ा। हम उत्तर प्रदेश में डेयरी सेक्टर का भी तेज़ी से विस्तार कर रहे हैं। ये डेयरी प्लांट अपनी बिजली की ज़रूरत गोबर से बनी बायोगैस से पूरी कर सकें, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। 10 मार्च को दोबारा सरकार बनने के बाद इस अभियान को और गति दी जाएगी ताकि किसानों को कोई दिक्कत न हो।

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भाजपा की डबल इंजन सरकार, यूपी को आधुनिक सुविधाएं देने के लिए जी जान से जुटी है। कानपुर में मेगा लेदर पार्क बनाया जा रहा है, कागज़ उद्योग के साथ-साथ जालौन के मटर को भी वैश्विक पहचान दिलाने के लिए कदम उठाए है। आज जब हम देश में लोकल के लिए वोकल होने की अपील करते हैं, तो हम उन उद्योगों को ताकत देने का काम कर रहे हैं जिनसे आपका जुड़ाव है। हमारी सरकार कुटीर उद्योगों का समर्थ बनाने में जुटी है। एक बार फिर सबका साथ सबका विकास को भाजपा का मंत्र बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार इसे साकार करने के लिए पूरे संकल्प के साथ जुटी है। लेकिन इसके लिए सबके प्रयास के साथ, एक-एक वोट का योगदान भी अत्यंत आवश्यक है।

कानपुर देहात का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024

Media Coverage

Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
December 25, 2024

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया:

"आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ncbn ने प्रधानमंत्री @narendramodi से मुलाकात की।"