प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 फरवरी को पंजाब के जालंधर में जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब की धरती के साथ उनका गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुओं, पीरों, फकीरों, महान क्रांतिकारियों और जनरैलों की धरती पर आना बेहद ही सुखद अनुभव है। पीएम मोदी ने कहा, “पंजाब ने मुझे तब रोटी खिलाई जब मैं बीजेपी के साधारण कार्यकर्ता की तरह पंजाब के गांव-गांव में भटकता था। पंजाब ने मुझे इतना कुछ दिया है कि मैं इसका कर्ज कभी उतार नहीं सकता। मैं पंजाब और पंजाबितयत की जितनी सेवा करता हूं, मुझे उतनी ही और मेहनत करने का मन करता है। अब मेरी ये सेवा, नवा पंजाब के संकल्प के साथ जुड़ गई है। हम देश के लिए जो संकल्प लेते हैं, उस संकल्प को प्रकल्प बनाते हैं और प्रकल्प को परिपूर्ण करने के लिए जीवन खपा देते हैं। पंजाब में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, ये पक्का हो चुका है। इससे पंजाब में विकास का नया अध्याय शुरू होगा”
पंजाब की धरती ने किस तरह देश को दिशा दी है, इसकी चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब हमारे समाज में अंधियारा आया, तो गुरुनानक देव जी जैसे गुरु आए। जब देश भूख और भुखमरी की चपेट में आया, तो पंजाब ने हरित क्रांति से देश का पेट भरा। वहीं उन्होंने सीमावर्ती राज्य होने के नाते पंजाब में सुरक्षा और शांति को भी देश की एकता अखंडता के लिए जरूरी बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकल फॉर वोकल की चर्चा करते हुए कहा, “हम जब वोकल फॉर लोकल, कहते हैं, तो जालंधर के उत्पादों को ताकत देते हैं। भाजपा की सरकार में यहां के व्यापारी, बिना किसी अत्याचार और खौफ के अपना व्यापार करेंगे। देश में आज जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां डबल तेजी से विकास हो रहा है। डबल इंजन की सरकार, गरीबों को बिना भेदभाव पक्का घर, मुफ्त राशन देने के साथ ही मुफ्त भी वैक्सीन लगवा रही है। डबल इंजन की सरकार पंजाब में ज्यादा तेजी से सड़कें बनवाएगी, ज्यादा तेजी से पंजाब में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेगी। भाजपा की सरकार आएगी, तो जालंधर समेत इस पूरे क्षेत्र में कवेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा, उद्योगों को गति देने के लिए काम किया जाएगा।“
किसानों के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार, विशेषकर छोटे किसानों की छोटी-छोटी जरूरतों पर भी ध्यान दे रही है। आज सिर्फ पंजाब के 23 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा जा रहा है। किसानों से MSP पर फसल खरीद भी भाजपा सरकार ने दोगुनी से ज्यादा की है। कोरोना की वजह से वैश्विक बाजार में खाद के दाम बढ़े, लेकिन हमने किसानों पर कोई बोझ नहीं पड़ने दिया। सारा बोझ हमने सहन किया। किसानों की आय बढ़े, खेती पर होने वाला खर्च कम हो, इसके लिए हमारी सरकार कार्य करेगी। देश ने Organic Farming और Natural Farming की दिशा में भी बड़ा अभियान शुरू किया है। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की विचारधारा पंजाब और पंजाबियत से जुड़ी है। पंजाब में भी, हमने करतारपुर कॉरिडॉर का भव्य निर्माण करवाया है। स्वदेश दर्शन योजना के तहत, पंजाब के पवित्र स्थानों को जोड़ते हुये हैरिटेज सर्किट का विकास किया जा रहा है। जब विरासत को आगे बढ़ाते हैं, अपने पवित्र स्थलों पर सुविधाएं बढ़ाते हैं, तो इसका लाभ वहां के लोगों को ही होता है। मैं पंजाब के लोगों को ये आश्वासन देना चाहता हूं कि हम पंजाब के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।“
पंजाब के लोगों खास कर माताओं और बहनों से पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा, “हम पंजाब के युवाओं के लिए, पंजाब की नशामुक्ति के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। नशे से मुक्ति का अभियान हर परिवार को बचाने और उसके सपनों को साकार करने के लिए जरूरी है।”
अपने संबोधन के आखिर में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने पंजाब की धरती पर काम किया है और पंजाब का जो कर्ज उनपर है वे उसे चुकाना चाहते हैं, वे युवा पीढ़ी को बचाना चाहते हैं, लोगों को सुरक्षा का वातावरण देना चाहते हैं और पंजाब के लोगों के लिए अपनी जिंदगी खपाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वे अपने सुख के लिए नहीं है बल्कि लोगों के सपनों के लिए हैं। अगले पांच साल नवा पंजाब का समय होगा। इसी संकल्प के साथ 20 तारीख को NDA को जिताने के लिए वोट देना है, ताकि नवा पंजाब का निर्माण हो सके।
सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए जालंधर की धरती से शक्तिपीठ, देवी तालाब की देवी माता त्रिपुरमालिनी को नमन करता हूँ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
बाबा बंदा सिंह बहादुर, महाराजा रणजीत सिंह, लाला लाजपत राय, शहीद भगत सिंह, शहीद ऊधमसिंह, दोआब दा गांधी पंडित मूलराज शर्मा जी के चरणों मे श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ:PM
पंजाब ने मुझे इतना कुछ दिया है कि मैं इसका कर्ज उतारने के लिए जितनी सेवा करता हूँ, मुझे उतनी ही और मेहनत करने का मन करता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
अब मेरी ये सेवा, नवा पंजाब के संकल्प के साथ जुड़ गई है: PM @narendramodi
नवा पंजाब- जहां हर दलित भाई-बहन को मान मिलेगा, हर स्तर पर उचित भागीदारी मिलेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
नवा पंजाब- जहां भ्रष्टाचार और माफियाओं के लिए जगह नहीं होगी, कानून का राज होगा: PM @narendramodi
नया भारत तब बनेगा, जब इस दशक में ‘नवा पंजाब’ बनेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
नवा पंजाब- जिसमें विरासत भी होगी, विकास भी होगा।
नवा पंजाब- जो कर्ज़ से मुक्त होगा, अवसरों से युक्त होगा: PM @narendramodi
मुझे खुशी है कि आज पंजाब में बदलाव के लिए अभूतपूर्व उत्साह दिख रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
पंजाब न अब बंटवारावादियों का साथ देगा, न अवसरवादियों को मौका देगा।
पंजाब अब भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को मौका देगा: PM @narendramodi
पंजाब की धरती वो धरती है जिसने देश को दिशा दी है, देश को हौसला दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
जब हमारे समाज में अँधियारा आया, तो गुरुनानक देव जी जैसे गुरु आए।
गुरु अर्जुनदेव और गुरु गोविंद सिंह जी जैसे गुरुओं ने देश और धर्म की हिफाज़त की: PM @narendramodi
पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
काँग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती।
और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हजार रोड़े खड़े कर देती है: PM @narendramodi
हमारे गुरुओं ने, संतों ने कहा है, पाप का घड़ा जब भरता है, तो फूटता भी है!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
कांग्रेस को उसके कर्मों की सजा मिल रही है।
आप देखिए, आज काँग्रेस पार्टी की क्या गति है!
आज उनकी अपनी ही पार्टी बिखर रही है।
कांग्रेस के ही लोग अपने नेताओं की सारी पोल-पट्टी खोल रहे हैं: PM @narendramodi
अभी पंजाब में व्यापार-कारोबार को जिस तरह माफियाओं के कब्जे में दे दिया गया है, ये खेल भाजपा सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
भाजपा की सरकार में यहां का व्यापारी, बिना किसी अत्याचार के, बिना किसी खौफ के अपना व्यापार करेगा: PM @narendramodi
डबल इंजन की सरकार, बिना भेदभाव गांव का भी विकास कर रही है और शहरों का भी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
डबल इंजन की सरकार पंजाब में ज्यादा तेजी से सड़कें बनवाएगी, ज्यादा तेजी से पंजाब में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेगी: PM @narendramodi
डबल इंजन की सरकार, गरीबों को बिना भेदभाव पक्का घर बनाकर दे रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
डबल इंजन की सरकार, गरीबों को बिना भेदभाव मुफ्त वैक्सीन लगवा रही है।
डबल इंजन की सरकार, गरीबों को बिना भेदभाव, मुफ्त राशन दे रही है: PM @narendramodi
आज पंजाब के 23 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
किसानों से MSP पर फसल खरीद भी भाजपा सरकार ने दोगुनी से ज्यादा बढ़ाई है।
हमने ये भी सुनिश्चित किया कि खरीद का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में जाए: PM @narendramodi
हम गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व और गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को पूरे देश और पूरे विश्व में शान से मानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
हम गुरुगोबिन्द सिंह जी के वीर साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस की घोषणा करते हैं: PM @narendramodi
पूरा पंजाब गवाह है कि हमने 1984 के सिख दंगों की जांच के लिए SIT बनाई, उसके पीड़ितों की मदद की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
लेकिन दंगे के आरोपियों को पार्टी में बड़े पद देकर कांग्रेस ने हमेशा आपके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है: PM @narendramodi
जिनके पास कामकाज का हिसाब नहीं हैं, कुछ ऐसे लोग भी पंजाब में झूठ का खेल खेलने आ गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
पंजाब में आकर ये पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते हैं।
और ये लोग खुद गली, मोहल्ले में शराब के ठेके खुलवाने के एक्सपर्ट हैं।
पंजाब को इनसे भी सतर्क रहना होगा: PM @narendramodi
पंजाब की सेवा वही पार्टी कर सकती है जो दल से ऊपर देश की बात करती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 14, 2022
मैं पंजाब के लोगों को ये आश्वासन देना चाहता हूं, हम पंजाब के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
हम पंजाब के युवाओं के लिए, पंजाब की नशामुक्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: PM @narendramodi