पंजाब में एनडीए की बनेगी सरकार और नवा पंजाब कर्ज से मुक्त होगा: जालंधर में पीएम मोदी
नवा पंजाब, भाजपा दे नाल। न्यू पंजाब में भ्रष्टाचार और माफियाओं के लिए जगह नहीं होगी, कानून का राज होगा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के साथ संघवाद के सिद्धांतों पर काम किया तो इसमें गलत क्या है?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 फरवरी को पंजाब के जालंधर में जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब की धरती के साथ उनका गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुओं, पीरों, फकीरों, महान क्रांतिकारियों और जनरैलों की धरती पर आना बेहद ही सुखद अनुभव है। पीएम मोदी ने कहा, “पंजाब ने मुझे तब रोटी खिलाई जब मैं बीजेपी के साधारण कार्यकर्ता की तरह पंजाब के गांव-गांव में भटकता था। पंजाब ने मुझे इतना कुछ दिया है कि मैं इसका कर्ज कभी उतार नहीं सकता। मैं पंजाब और पंजाबितयत की जितनी सेवा करता हूं, मुझे उतनी ही और मेहनत करने का मन करता है। अब मेरी ये सेवा, नवा पंजाब के संकल्प के साथ जुड़ गई है। हम देश के लिए जो संकल्प लेते हैं, उस संकल्प को प्रकल्प बनाते हैं और प्रकल्प को परिपूर्ण करने के लिए जीवन खपा देते हैं। पंजाब में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, ये पक्का हो चुका है। इससे पंजाब में विकास का नया अध्याय शुरू होगा”

 

पंजाब की धरती ने किस तरह देश को दिशा दी है, इसकी चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब हमारे समाज में अंधियारा आया, तो गुरुनानक देव जी जैसे गुरु आए। जब देश भूख और भुखमरी की चपेट में आया, तो पंजाब ने हरित क्रांति से देश का पेट भरा। वहीं उन्होंने सीमावर्ती राज्य होने के नाते पंजाब में सुरक्षा और शांति को भी देश की एकता अखंडता के लिए जरूरी बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकल फॉर वोकल की चर्चा करते हुए कहा, “हम जब वोकल फॉर लोकल, कहते हैं, तो जालंधर के उत्पादों को ताकत देते हैं। भाजपा की सरकार में यहां के व्यापारी, बिना किसी अत्याचार और खौफ के अपना व्यापार करेंगे। देश में आज जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां डबल तेजी से विकास हो रहा है। डबल इंजन की सरकार, गरीबों को बिना भेदभाव पक्का घर, मुफ्त राशन देने के साथ ही मुफ्त भी वैक्सीन लगवा रही है। डबल इंजन की सरकार पंजाब में ज्यादा तेजी से सड़कें बनवाएगी, ज्यादा तेजी से पंजाब में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेगी। भाजपा की सरकार आएगी, तो जालंधर समेत इस पूरे क्षेत्र में कवेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा, उद्योगों को गति देने के लिए काम किया जाएगा।“

किसानों के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार, विशेषकर छोटे किसानों की छोटी-छोटी जरूरतों पर भी ध्यान दे रही है। आज सिर्फ पंजाब के 23 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा जा रहा है। किसानों से MSP पर फसल खरीद भी भाजपा सरकार ने दोगुनी से ज्यादा की है। कोरोना की वजह से वैश्विक बाजार में खाद के दाम बढ़े, लेकिन हमने किसानों पर कोई बोझ नहीं पड़ने दिया। सारा बोझ हमने सहन किया। किसानों की आय बढ़े, खेती पर होने वाला खर्च कम हो, इसके लिए हमारी सरकार कार्य करेगी। देश ने Organic Farming और Natural Farming की दिशा में भी बड़ा अभियान शुरू किया है। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की विचारधारा पंजाब और पंजाबियत से जुड़ी है। पंजाब में भी, हमने करतारपुर कॉरिडॉर का भव्य निर्माण करवाया है। स्वदेश दर्शन योजना के तहत, पंजाब के पवित्र स्थानों को जोड़ते हुये हैरिटेज सर्किट का विकास किया जा रहा है। जब विरासत को आगे बढ़ाते हैं, अपने पवित्र स्थलों पर सुविधाएं बढ़ाते हैं, तो इसका लाभ वहां के लोगों को ही होता है। मैं पंजाब के लोगों को ये आश्वासन देना चाहता हूं कि हम पंजाब के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।“

 

पंजाब के लोगों खास कर माताओं और बहनों से पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा, “हम पंजाब के युवाओं के लिए, पंजाब की नशामुक्ति के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। नशे से मुक्ति का अभियान हर परिवार को बचाने और उसके सपनों को साकार करने के लिए जरूरी है।”


अपने संबोधन के आखिर में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने पंजाब की धरती पर काम किया है और पंजाब का जो कर्ज उनपर है वे उसे चुकाना चाहते हैं, वे युवा पीढ़ी को बचाना चाहते हैं, लोगों को सुरक्षा का वातावरण देना चाहते हैं और पंजाब के लोगों के लिए अपनी जिंदगी खपाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वे अपने सुख के लिए नहीं है बल्कि लोगों के सपनों के लिए हैं। अगले पांच साल नवा पंजाब का समय होगा। इसी संकल्प के साथ 20 तारीख को NDA को जिताने के लिए वोट देना है, ताकि नवा पंजाब का निर्माण हो सके।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024

Media Coverage

Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 26 दिसंबर को नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे
December 25, 2024
प्रधानमंत्री 'सुपोषित पंचायत अभियान' का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 26 दिसंबर 2024 को दोपहर करीब 12 बजे को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में बच्चों को देश के भविष्य की नींव के रूप में सम्मानित करने वाले एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम, ‘वीर बाल दिवस’ में शामिल होंगे। इस मौके पर, वो उपस्थित लोगो को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री 'सुपोषित पंचायत अभियान' का शुभारंभ करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य पोषण संबंधी सेवाओं के कार्यान्वयन को सुदृढ़ करके और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके पोषण संबंधी परिणामों और कल्याण में सुधार करना है।

युवा लोगो को जोड़ने, इस दिन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और राष्ट्र के प्रति साहस और समर्पण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देशभर में कई पहलें भी शुरू की जाएंगी। माईगव और माई भारत पोर्टल के जरीये इंटरैक्टिव क्विज़ सहित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी। विद्यालयों, बाल देखभाल संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में कहानी सुनाना, रचनात्मक लेखन, पोस्टर बनाना जैसी दिलचस्प गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के पुरस्कार विजेता भी मौजूद रहेंगे।