प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 अगस्त 2023 को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

नेताओं ने वैश्विक आर्थिक सुधार, अफ्रीका और ग्लोबल साउथ के साथ साझेदारी सहित महत्वपूर्ण चर्चा की और ब्रिक्स एजेंडे पर अब तक हुई प्रगति की भी समीक्षा की।

प्रधानमंत्री नेअपने संबोधन के दौरान, एक मजबूत ब्रिक्स का आह्वान किया जो इस प्रकार है:

बी- ब्रेकिंग बैरियर्स(बाधाओं को तोड़ना)

आर- रिवाइटलाइजिंग इकोनॉमीज(अर्थव्यवस्थाओं को पुनर्जीवित करना)

आई- इंस्पायरिंग इनोवेशन(प्रेरक इनोवेशन)

सी- क्रिएटिंग अपॉर्चुनिटी(अवसर पैदा करना)

एस-शेपिंग द फ्यूचर(भविष्य को आकार देना)

इस दौरान प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित पहलुओं पर भी प्रकाश डाला:

यूएनएससी सुधारों के लिए निश्चित समयसीमा तय करने का आह्वान किया
बहुपक्षीय वित्तीय संस्थानों में सुधार का आह्वान किया
डब्ल्यूटीओ में सुधार का आह्वान किया
ब्रिक्स से अपने विस्तार पर आम सहमति बनाने का आह्वान किया
ब्रिक्स से ध्रुवीकरण नहीं बल्कि एकता का वैश्विक संदेश भेजने का आग्रह किया
ब्रिक्स स्पेस एक्सप्लोरेशन कंसोर्टियम के निर्माण का प्रस्ताव पेश किया
ब्रिक्स भागीदारों को इंडियन डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर - भारतीय स्टैक की पेशकश की गई
ब्रिक्स देशों के बीच स्किल मैपिंग, कौशल और गतिशीलता को बढ़ावा देने का उपक्रम प्रस्तावित
इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस के तहत चीतों के संरक्षण के लिए ब्रिक्स देशों के संयुक्त प्रयासों का प्रस्ताव
ब्रिक्स देशों के बीच पारंपरिक चिकित्सा का भंडार स्थापित करने का प्रस्ताव
ब्रिक्स साझेदारों से जी20 में एयू की स्थायी सदस्यता का समर्थन करने का आह्वान किया

  • pavulraj September 04, 2023

    congratulations
  • Mintu Kumar September 01, 2023

    नमस्कार सर, मैं कुलदीप पिता का नाम स्वर्गीय श्री शेरसिंह हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ का रहने वाला हूं। मैं जून 2023 में मुम्बई बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर लिनेन (LILEN) में काम करने के लिए गया था। मेरी ज्वाइनिंग 19 को बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हुई थी, मेरा काम ट्रेन में चदर और कंबल देने का था। वहां पर हमारे ग्रुप 10 लोग थे। वहां पर हमारे लिए रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, हम बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ही प्लेटफार्म पर ही सोते थे। वहां पर मैं 8 हजार रूपए लेकर गया था। परंतु दोनों समय का खुद के पैसों से खाना पड़ता था इसलिए सभी पैसै खत्म हो गऍ और फिर मैं 19 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस से घर पर आ गया। लेकिन मेरी सैलरी उन्होंने अभी तक नहीं दी है। जब मैं मेरी सैलरी के लिए उनको फोन करता हूं तो बोलते हैं 2 दिन बाद आयेगी 5 दिन बाद आयेगी। ऐसा बोलते हुए उनको दो महीने हो गए हैं। लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं दी गई है। मैंने वहां पर 19 जून से 19 जुलाई तक काम किया है। मेरे साथ में जो लोग थे मेरे ग्रुप के उन सभी की सैलरी आ गई है। जो मेरे से पहले छोड़ कर चले गए थे उनकी भी सैलरी आ गई है लेकिन मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर घर में कमाने वाला सिर्फ मैं ही हूं मेरे मम्मी बीमार रहती है जैसे तैसे घर का खर्च चला रहा हूं। सर मैंने मेरे UAN नम्बर से EPFO की साइट पर अपनी डिटेल्स भी चैक की थी। वहां पर मेरी ज्वाइनिंग 1 जून से दिखा रखी है। सर आपसे निवेदन है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए। सर मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पास घर का खर्च चलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। वहां के accountant का नम्बर (8291027127) भी है मेरे पास लेकिन वह मेरी सैलरी नहीं भेज रहे हैं। वहां पर LILEN में कंपनी का नाम THARU AND SONS है। मैंने अपने सारे कागज - आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की कॉपी भी दी हुई है। सर 2 महीने हो गए हैं मेरी सैलरी अभी तक नहीं आई है। सर आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि मुझे मेरी सैलरी दिलवा दीजिए आपकी बहुत मेहरबानी होगी नाम - कुलदीप पिता - स्वर्गीय श्री शेरसिंह तहसील - कनीना जिला - महेंद्रगढ़ राज्य - हरियाणा पिनकोड - 123027
  • Ambikesh Pandey August 25, 2023

    👍
  • Bhagat Ram Chauhan August 24, 2023

    नवभारत विश्व गुरु भारत
  • Sukhdev Rai Sharma Kharar Punjab August 24, 2023

    आज सभी पाकिस्तानी जिन्हा को गाँधी को और नेहरू को गालीयाँ दे रहे होंगे यह देखकर की आजादी के बाद हिन्दुस्तान तो चाँद पर पहुँच गया और पाकिस्तान दाने दाने को मोहताज है। 🌙 मियाँ उर्फ साँईबाबा खुश हो रहा होगा की अच्छा है उसको भारत के कुछ लोग मान सम्मान तो दे रहे हैं और उसका मंदिर भी बना दिया और कुछ ने तो उसकी मूर्ति अपने अपने नजदीकी मंदिरों में भी लगा दी। यहाँ के मुस्लिम गजवा ए हिंद चाहते हैं जबकि पाकिस्तानी मुस्लिम हिन्दुस्तान में बसना चाहते हैं। न जमीन की कमी पाकिस्तान में और न जमीन की कमी हिन्दुस्तान में फिर भी उस समय जिन्हा को अलग मुल्क चाहिए था सो उसने गाँधी व नेहरू के साथ मिलकर हिन्दुस्तान के दो टुकड़े करवा दिए और उस समय पचास करोड़ रुपये भी ले लिए। अनगणित निर्दोष हिन्दुओं का कत्लेआम करके उनकी लाशों पर बना पाकिस्तान आज दोज़ख की आग 🔥 में झुलस रहा है। पाकिस्तान के दर्जनों टुकडे होने वाले हैं और भारतीय मुस्लिम हैं कि भारत में अस्थिरता फैला रहे हैं। सफेद रंग का 🌙 चाँद तो उपर है फिर यह लोग सर पर सफेद टोपी क्यों पहनते हैं लम्बा कुर्ता और छोटा पायजामा क्यों पहनते हैं। इनकी एक ही आदत है कि जहाँ भी रहो भेडों की तरह सुअरों की तरह झुँड में रहो और मौका मिलते ही हिन्दुओं का कत्लेआम करो। हिन्दुओं की जमीन जायदाद हडप लो। जब इनकी सोच ही नीची है तो फिर उँचा कैसे सोचेंगे। उपर आसमान है उससे भी उपर चाँद 🌙 है। मुस्लिम एक विध्वंसकारी कौम है। चाँद 🌙 पर तो वही जाएगा जो दिल और दिमाग मे शितलता रखेगा जैसे हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तानी और उनका रहनुमा नरेन्द्र भाई मोदी।
  • k.RamaRaj August 24, 2023

    Congratulations and best regards Ji. Jai Shree Ram.🌹🇮🇳🌹👌🙏🙏🙏
  • meghana chirag vyas August 24, 2023

    modiji or 5 saal nahi jab tak modiji hai tabtak unha hi prime Minister rahana chiya
  • jagveer singh August 24, 2023

    जय श्री राम
  • jagveer singh August 24, 2023

    नमो नमो
  • jagveer singh August 24, 2023

    जय भाजपा तय भाजपा
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Khadi products witnessed sale of Rs 12.02 cr at Maha Kumbh: KVIC chairman

Media Coverage

Khadi products witnessed sale of Rs 12.02 cr at Maha Kumbh: KVIC chairman
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 9 मार्च 2025
March 09, 2025

Appreciation for PM Modi’s Efforts Ensuring More Opportunities for All